10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

280 कर्मी दर्ज करायेंगे शिकायत

टायो रोल्स . बकाया वेतन के लिए फिर कानूनी लड़ाई लड़ने का लिया निर्णय पिछले आठ महीने से बकाया है टायो कर्मियों का वेतन. जमशेदपुर : गम्हरिया स्थित टायो रोल्स के 280 कर्मी बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रबंधन के खिलाफ एक सप्ताह के अंदर अलग- अलग शिकायत दर्ज करायेंगे. उक्त निर्णय रविवार […]

टायो रोल्स . बकाया वेतन के लिए फिर कानूनी लड़ाई लड़ने का लिया निर्णय

पिछले आठ महीने से बकाया है टायो कर्मियों का वेतन.
जमशेदपुर : गम्हरिया स्थित टायो रोल्स के 280 कर्मी बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रबंधन के खिलाफ एक सप्ताह के अंदर अलग- अलग शिकायत दर्ज करायेंगे. उक्त निर्णय रविवार को बिष्टुपुर एन रोड में मजदूर नेता एसएन सिंह की अध्यक्षता में टायो संघर्ष समिति की बैठक में लिया गया. श्री सिंह ने कहा कि टायो प्रबंधन की ओर से दायर क्लोजर के खिलाफ हाइकोर्ट ने इंट्रो लोकेटरी एप्लिकेशन को खारिज कर दिया था. हाईकोर्ट ने क्लोजर और कर्मचारियों को वेतन न दिये जाने के मामले को अलग-अलग बताते हुए दूसरे विकल्पों को तलाशने को कहा था.
समिति ने कारखाना विवाद अधिनियम (आइडी एक्ट) और सैलेरी एंड वेज एक्ट का अध्ययन कर कानूनी सलाह लेने के बाद निर्णय लिया है. जिसके तहत मुख्य कारखाना निरीक्षक के पास 18 हजार से कम वेतन वाले कर्मचारियों के मामले को रख सकते हैं. जबकि इससे अधिक वेतन पाने वालों के लिए उपश्रमायुक्त के पास आवेदन कर सकते हैं. अब टायो कर्मी एक सप्ताह के अंदर मजदूरी भुगतान अधिनियम के सेक्शन 15, सब सेक्शन 3 के तहत कंपनी प्रबंधन के खिलाफ उपश्रमायुक्त कार्यालय में व्यक्तिगत शिकायत दर्ज कर बकाया वेतन और मुआवजा देने की मांग करेंगे. टायो रोल्स के कर्मचारियों को विगत आठ माह से वेतन नहीं मिला है. एसएन सिंह ने कहा कि जब कंपनी को बंद करने का आवेदन खारिज हो चुका है, तो कर्मचारियों को वेतन मिलना चाहिये, लेकिन कंपनी कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कर रही हैं.
टाटा पिगमेंट यूनियन से राकेश्वर को हटाये जाने का स्वागत
राकेश्वर के खेल का अंत शुरू
बैठक में वक्ताओं ने टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन से इंटक नेता राकेश्वर पांडेय को हटाये जाने का स्वागत किया. कहा कि राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में चल रहे खेल का अंत होना शुरू हो गया है. हर यूनियन में उनका विरोध तय है. बैठक में अजय शर्मा, घनश्याम प्रसाद, एसके सिंह, सुनील कुमार, संतोष सिंह सहित कई टायो कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें