मुजफ्फरपुर : आरडीएस कॉलज से रिटायर्ड प्रोफेसर गौरी शंकर ठाकुर के घर से चोरों ने नकदी समेत डेढ़ लाख की संपत्ति उड़ा दी. उन्होंने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जमादार नसीम अंसारी पूरे मामले की छानबीन में जुटे हैं. जानकारी के अनुसार, अतरदह गुप्ता कॉलोनी में रिटायर्ड प्रोफेसर रहते हैं.
शनिवार रात वह खाना खाने के बाद सोने चले गये. इसी बीच पीछे की ओर से उनके घर में चोर घुस गये. उनकी बहू का दो सोने का चेन, कान का आभूषण, 25 हजार नकदी की चोरी कर ली. उनकी दिल्ली में रहनेवाली बेटी का माेबाइल व ग्रामीण बैंक में कार्यरत पुत्र का भी मोबाइल लेकर चोर फरार हो गये. उनका कहना है कि दक्षिण दिशा में जमीन खाली है. वहां अक्सर असामाजिक तत्व नशे का सेवन करते रहते हैं.