17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन तस्कर गिरफ्तार

सफलता. छापेमारी में भारी मात्रा में शराब व गांजा जब्त रविवार का दिन खगड़िया पुलिस के लिये बड़ी कामयाबी लेकर आया. सदर थाना पुलिस ने जहां 140 बोतल विदेशी शराब के साथ बलुआही निवासी एक तस्कर को दबोचा तो मुफस्सिल थाना पुलिस ने 130 किलो गांजा के साथ त्रिपुरा के दो तस्कर को गिरफ्तार कर […]

सफलता. छापेमारी में भारी मात्रा में शराब व गांजा जब्त

रविवार का दिन खगड़िया पुलिस के लिये बड़ी कामयाबी लेकर आया. सदर थाना पुलिस ने जहां 140 बोतल विदेशी शराब के साथ बलुआही निवासी एक तस्कर को दबोचा तो मुफस्सिल थाना पुलिस ने 130 किलो गांजा के साथ त्रिपुरा के दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
खगड़िया :रविवार को खगड़िया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एक ओर जहां सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को धर दबोचा तो मुफस्सिल थाना पुलिस ने 130 किलो गांजा के साथ त्रिपुरा के दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस की इस कामयाबी से गदगद एसपी मीनू कुमारी ने ऑपरेशन में शामिल सदर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने का एलान किया है.
एसपी ने शराब सहित नशे का कारोबार करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस की पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर जल्द ही कई और लोगों की गरदन पुलिस की गिरफ्त में होंगे. बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान एसटीएफ की टीम भी पटना से पहुंच चुकी थी.
कार से ले जा रहे था विदेशी शराब : रविवार की सुबह अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले बलुआही निवासी रौशन राज, पिता राकेश कुमार को कार में छुपा कर शराब की खेप ले जाते हुए धर दबोचा गया. टियागों एक्स जेड (बीआर 10डब्ल्यू – 4570) से 42 बोतल 180 एमएल रॉयल स्टैग (आरएस) विदेशी शराब बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि इन शराब की बोतलों पर पंजाब राज्य का मुहर लगा हुआ है. गिरफ्तार युवक बलुआही निवासी रोशन राज पिछले कई महीनों से शराब का कारोबार कर रहा था. रविवार की सुबह पुलिस ने अपना जाल बिछाकर शराब कारोबारी को धर दबोचा. उल्लेखनीय है कि रोशन राज पहले भी पुलिस को कई बार झांसा देकर शराब की खेप पहुंचाने की बात कबूल की है. ऑपरेशन में थानाध्यक्ष मो इस्लाम के साथ एसआइ संतोष शर्मा, सिन्टू झा, टाइगर मोबाइल रवि कुमार सहित अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
गुप्त सूचना मिली थी कि खगड़िया में शराब व गांजा की बड़ी खेप पहुंचने वाली है. इसके बाद मुफस्सिल व सदर थानाध्यक्ष को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया. पुलिस की चौकसी का परिणाम है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब व गांजा बरामदगी के अलावा त्रिपुरा के दो तस्कर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. ऑपरेशन में शामिल सदर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. नशा का कारोबार करने वाले चाहे कोई भी हो पुलिस की नजरों से बच नहीं पायेंगे.
मीनू कुमारी, एसपी.
खगड़िया पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
कार से शराब की तस्करी करते धराया बलुआही निवासी रोशन राय को सदर थानाध्यक्ष ने दबोचा
पंजाब मेड शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस की पूछताछ में उगले कई राज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें