10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख के लिए पत्नी व तीन बच्चों को किया बेघर

दुखद. कदवा थाना क्षेत्र के तेगछिया गांव की घटना ससुराल से दहेज का एक लाख रुपये नहीं मिलने पर पत्नी को मार पीट कर सादे कागज पर अंगूठे का निशान लेकर दूसरी शादी कर ली. अब बच्चे व पत्नी खा रहे हैं दर-दर की ठोकरें. कटिहार : महज एक लाख रुपये की खातिर पवन केवट […]

दुखद. कदवा थाना क्षेत्र के तेगछिया गांव की घटना

ससुराल से दहेज का एक लाख रुपये नहीं मिलने पर पत्नी को मार पीट कर सादे कागज पर अंगूठे का निशान लेकर दूसरी शादी कर ली. अब बच्चे व पत्नी खा रहे हैं दर-दर की ठोकरें.
कटिहार : महज एक लाख रुपये की खातिर पवन केवट ने पत्नी सहित तीन बच्चों से नाता तोड़ लिया. बच्चे व पत्नी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.
ससुराल से दहेज का एक लाख रुपये नहीं मिलने पर पत्नी को मार पीट कर सादे कागज पर अंगूठा निशान लेकर दूसरी शादी करने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला कटिहार जिले के कदवा थानाक्षेत्र के तेगछिया गांव का है. पत्नी दुलारी देवी ने कटिहार न्यायालय में परिवाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कटिहार ने 16 को वादिनी के द्वारा दाखिल परिवाद पत्र को कदवा थानाध्यक्ष को भेज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए कदवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
नौ मई को कर ली रुबी से दूसरी शादी
एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि तेगछिया निवासी गणेश केवट की पुत्री दुलारी देवी के आवेदन पर दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पति पवन केवट सहित राम लाल केवट, लालू देवी, रूबी देवी, सत्यनारायण केवट को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. डीएसपी ने बताया कि दुलारी देवी की शादी पवन केवट से हुई थी. शादी के बाद तीन बच्चे हैं. एक लड़का सुभाष (10) व दो लड़कियां शोभा (07) व सितारा कुमारी (04) है.
आरोप है कि छोटी लड़की के जन्म लेने के एक वर्ष वाद ससुराल वालों ने दुलारी के पिता से एक लाख रुपये दहेज के रूप में मांगा, लेकिन दुलारी के पिता गरीबी का हवाला देकर उक्त रकम नहीं दे सके. इसके कारण ससुराल वाले दुलारी को शारीरिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. 25 अप्रैल को ससुराल वालों ने दुलारी को मारपीट कर सादे कागज पर अंगूठा निशान लेकर भगा दिया. फिर पति पवन केवट ने 9 मई को रुबी कुमारी से दूसरी शादी कर ली व पहली पत्नी तथा तीनों बच्चों से नाता तोड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें