दरियापुर : थाना क्षेत्र के सरनारायण गांव के गेहूं व्यवसायी अमरनाथ साह अपहर्ताओं के चंगुल से 11 दिन बाद किसी तरह से बच निकल कर सकुशल घर लौटने में सफलता पाया. बताते चले कि गेहूं व्यवसायी पिछले माह 22 मई को निजी दो पहिया वाहन से पटना के फ्लावर मिल में बिक्री की गयी गेहूं के पैसे लेने जा रहा था, तभी रहस्यमय ढंग से लापता हो गया.
एक दिन बाद तक पास में उपलब्ध मोबाइल नंबर बंद बताने के कारण चिंतित पत्नी नीलम देवी ने दरियापुर थाने में अपने पति के गुमशुदगी की लिखित आवेदन दिया. उसके बाद परिजनों के हर सदस्यों ने अपने संदेह के अनुसार अलग-अलग जगहों पर खोजबीन किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला. स्थानीय पुलिस ने भी अपने स्तर से खोजबीन करने में पूरी कोशिश की. यहां तक की पुलिस ने गेहूं व्यवसायी के खाता बही की भी जांच के उद्देश्य से ले गया पर सकारात्मक जानकारियां नहीं मिल पाया.
11 दिन बाद व्यवसायी ने दरियापुर थाने में खुद पहुंच कर 11 दिनों तक अपहर्ताओं द्वारा किये गये हर गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दिया. पुलिस ने गहन पूछताछ के बाद परिजनों को सौंप दिया. व्यवसायी अमरनाथ साह ने बताया कि पटना फ्लावर मिल में गेहूं बिक्री के पैसे के लिए जा रहे जा थे, तभी गांधी सेतु से सटे टाल प्लाजा के पास सफेद रंग के स्कार्पियो लगी थी, जिसमें से चार लोगों ने निकल कर बाइक को रोका और उसके बाद बोला की सर से मिल लीजिए, जो स्कार्पियो में बैठे हैं. उसके बाद स्कार्पियो में जैसे प्रवेश की वो सभी जल्दबाजी में अंदर घुस कर गेट को बंद कर लिया. रास्ते में उन लोगों ने नशीली पदार्थ सुंघा दिया उसके बाद जब होश आया तो पता चला की हमें एक बंद कमरे में रखा गया हैं. 11 दिनों तक अपहर्ताओं ने बंद कमरे में रात्रि में आकर पैसे की डिटेल पूछता और जान से मारने की धमकी देता था.