नयी दिल्ली: नयी दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी रिलायंस जियो के नेटवर्क पर अप्रैल में सबसे तेज 4जी डाउनलोड स्पीड दर्ज की गयी. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार यह अब तक की सबसे अधिक 19.12 मेगाबाइट प्रति सेकंड (एमबीपीएस) रही है.
ट्राई अपनी माईस्पीड एप की मदद से डाउनलोड स्पीड का डाटा संग्रहण करता है और उसका आकलन करता है. यह डाटा संग्रहण वास्तविक समय के आधार पर किया जाता है. आम भाषा में कोई उपयोक्ता 16 एमबीपीएस की स्पीड पर पांच मिनट में एक आम बॉलीवुड फिल्म डाउनलोड कर सकता है.
जियो को टक्कर देने को डेटाविंड की तैयारी, 17 रुपये में मिलेगा महीनेभर का डेटा
इस रपट के अनुसार अप्रैल में जियो की स्पीड 19.12 एमबीपीएस रही जो उसकी पिछले महीने की 18.48 एमबीपीएस की स्पीड से भी बेहतर है.
यह लगातार चौथा महीना है जब इस सूची में जियो शीर्ष पर रहा है. रपट के अनुसार अप्रैल में आइडिया सेल्युलर के नेटवर्क पर 13.70 एमबीपीएस और वोडाफोन इंडिया के नेटवर्क पर 13.38 एमबीपीएस की स्पीड दर्ज की गयी.
जबकि देश की सबसे बडी दूरसंचार सेवाप्रदाता भारती एयरटेल की अप्रैल में डाउनलोड स्पीड 10.15 एमबीपीएस रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.