नयी दिल्ली : आइएमडी की प्रतिस्पर्धा सूची में भारत पिछले साल की तुलना में चार पायदान फिसलकर 45वें स्थान पर आ गया है. इस वार्षिक सूची में हांगकांग पहले स्थान पर रहा है. इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (आईएमडी) विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता केंद्र द्वारा तैयार सूची में अमेरिका पहले स्थान से पीछे चला गया है. लगातार दूसरे साल हांगकांग का इस सूची में दबदबा कायम रहा है. स्विट्जरलैंड सूची में दूसरे स्थान पर है. सिंगापुर तीसरे तथा अमेरिका चौथे स्थान पर है.
पांच साल में अमेरिका का यह सबसे खराब प्रदर्शन है. पिछले साल इस सूची में अमेरिका तीसरे स्थान पर था. शीर्ष पांच में नीदरलैंड पांचवें स्थान पर है. पिछले साल यह आठवें स्थान पर था. सूची में शीर्ष दस में आयरलैंड छठे, डेनमार्क सातवें, लग्जमबर्ग आठवें, स्वीडन नौवें तथा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दसवें स्थान पर हैं.एक तरफ प्रतिस्पर्धात्मकता सूची में जहां भारत नीचे आया है वहीं चीन पिछले साल की तुलना में सात स्थान चढकर 18वें पायदान पर पहुंच गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.