23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला

जांच घर के संचालक को रक्त का नमूना देने के बहाने बुलाया, फिर स्थिति गंभीर, रांची रेफर जमीन को लेकर चल रहा था विवाद हजारीबाग : भूमि विवाद को लेकर कटकमदाग थाना क्षेत्र के ढेंगुरा निवासी मनोज कुमार राणा (पिता-धनेश्वर राणा) पर कोर्रा टीओपी क्षेत्र के हारनगंज मुहल्ला में शनिवार को जानलेवा हमला किया गया. […]

जांच घर के संचालक को रक्त का नमूना देने के बहाने बुलाया, फिर

स्थिति गंभीर, रांची रेफर
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
हजारीबाग : भूमि विवाद को लेकर कटकमदाग थाना क्षेत्र के ढेंगुरा निवासी मनोज कुमार राणा (पिता-धनेश्वर राणा) पर कोर्रा टीओपी क्षेत्र के हारनगंज मुहल्ला में शनिवार को जानलेवा हमला किया गया. हमले में मनोज कुमार राणा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मनोज को पीसीआर वाहन से सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद उसे चिकित्सकों ने रांची रेफर कर दिया. मामले को लेकर घायल के पिता के बयान पर कोर्रा टीओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मनोज को फोन कर रक्त का नमूना लेने के लिए हारनगंज बुलाया गया था.
मनोज कुमार राणा इंद्रपुरी चौक पर स्थित केयर जांच घर का संचालक हैं. मनोज जैसे ही हारनगंज मुहल्ला घुसा, एक मार्टिज कार में सवार लोगों ने उस पर तेज धारदार हथियार व रॉड से हमला बोल दिया. घटना के बाद मारपीट करनेवाले लोग वाहन वहीं छोड़ फरार हो गये. प्राथमिकी के अनुसार कटकमदाग थाना क्षेत्र के ढेंगुरा गांव निवासी शंभु गोप समेत आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है.
पुरानी रंजिश थी: कोर्रा टीओपी प्रभारी रामाशंकर मिश्रा ने कहा कि मनोज कुमार ढेंगुरा का रहनेवाला है. शंभु गोप और मनोज के बीच पुरानी रंजिश है. इनके बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें