19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कटने से जीवन अस्त-व्यस्त

सूरत-ए-हाल . शहर से गांव तक लोग बेहाल मोतिहारी : संग्रामपुर में निर्माणाधीन सुपर ग्रिड से मोतिहारी को जोड़ने के लिए टावर निर्माण को ले शनिवार को पांच विद्युत उपकेंद्रों में बिजली बाधित रही. सुबह करीब नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण शहर व गांव के करीब चार […]

सूरत-ए-हाल . शहर से गांव तक लोग बेहाल

मोतिहारी : संग्रामपुर में निर्माणाधीन सुपर ग्रिड से मोतिहारी को जोड़ने के लिए टावर निर्माण को ले शनिवार को पांच विद्युत उपकेंद्रों में बिजली बाधित रही. सुबह करीब नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण शहर व गांव के करीब चार लाख की आबादी प्रभावित हुई. कई जेनेरेटर भी लगातार चलते-चलते जवाब दे दिया.
गांव के लोगों ने तो वृक्ष के छांव में समय बिताया तो शहर के लोगों को खासे परेशानी हुई. दिन भर पसीना पोंछते आवाज निकलती रही उफ ये गरमी. कुल मिला कर करीब आठ घंटे बाधित रही बिजली. शहर के बेलीसराय उपकेंद्र से जुड़े चांदमारी, एकौना, शांतिपुरी, बेलबनवा, बेलीसराय, सदर अस्पताल, श्रीकृष्णनगर, गायत्री नगर अगरवा, न्यू अगरवा, आनंदपुरी, बंजरिया के बंजरिया, चैलाहा,
कोटवा, चकिया, अरेराज, रघुनाथपुर आदि क्षेत्रों के करीब डेढ़ लाख की आबादी बिजली अनापूर्ति से परेशान रही. कार्यपालक अभियंता अजय कुमार मिश्र ने बताया कि तीन बजे तक ही आपूर्ति बाधित करने का समय लिया गया था. हो सकता है काम पूरा करने को ले कुछ समय अधिक लगा हो. वैसे शाम करीब पांच बजे आपूर्ति आरंभ हुई. रविवार से स्थिति सामान्य रहेगी.
दिल्ली की एजेंसी कर रही है टावर निर्माण
संग्रामपुर सुपर ग्रिड को बाढ़ थर्मल पावर से जोड़ा जा रहा है. फिर मोतिहारी ग्रिड से जोड़ने की कार्रवाई चल रही है. काम पूरा होने के साथ चंपारण(मोतिहारी, बेतिया, रक्सौल) से बिजली अनापूर्ति व कट की समस्या दूर हो जायेगी. टावर निर्माण का कार्य दिल्ली की एजेंसी कर रही है.
मधुबन छावनी क्षेत्र में बिजली बाधित
शहर के मधुबन छावनी क्षेत्र में बिजली ट्रांसफाॅर्मर में गड़बड़ी के कारण बाधित रही. उक्त ट्रांसफर्मर गेलार्ड के सामने है. भीषण गरमी में बिजली बाधित रहने के कारण लोगों का व्यवसाय भी प्रभावित हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें