आदेश. डीएम ने समाहरणालय का किया निरीक्षण
Advertisement
दुरुस्त होगी शुद्ध पेयजल व्यवस्था
आदेश. डीएम ने समाहरणालय का किया निरीक्षण डीएम जय सिंह शनिवार को समाहरणालय के लगभग सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कहा, कर्मचारी व आमलोगों को आयरनयुक्त चापाकल का पानी पीना पड़ता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. लेकिन अब समाहरणालय में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. खगड़िया : समाहरणालय में पेयजल […]
डीएम जय सिंह शनिवार को समाहरणालय के लगभग सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कहा, कर्मचारी व आमलोगों को आयरनयुक्त चापाकल का पानी पीना पड़ता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. लेकिन अब समाहरणालय में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा.
खगड़िया : समाहरणालय में पेयजल की व्यवस्था अच्छी नहीं है. यहां काम करने वाले कर्मियों के साथ साथ प्रतिदिन यहां अलग अलग कामों से आने वाले आमलोगों को आयरनयुक्त चापाकल का पानी पीना पड़ता है जो कि इनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. लेकिन अब समाहरणालय में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है. शनिवार को डीएम जय सिंह समाहरणालय के लगभग सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान ही कुछ कर्मियों ने दबे जुबान से डीएम को अपनी समस्या से अवगत कराया. सूत्र के मुताबिक पेयजल की समस्या के साथ ही शौचालय को ठीक कराने का कर्मियों ने अनुरोध किया. जिसे डीएम ने गंभीरता से लेते हुए इस समस्या के निदान को लेकर आदेश जारी किया. पीडब्ल्यूडी विभाग को समाहरणालय परिसर अवस्थित पानी टंकी के पास आयरन रिमुवल यंत्र लगाने का निर्देश दिया. ताकि कर्मियों के साथ साथ यहां आने वाले अन्य लोगों को शुद्ध पानी पीने को मिले. वहीं, शौचालय की मरम्मत के लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को लिखने की बातें कही गयी.
व्यवस्थित नहीं दिखा कार्यालय : डीएम ने लगभग सभी कार्यालय का निरीक्षण किया. जहां इन्हें कई कमियां देखने को मिली. अधिकांश कार्यालयों में कर्मियों के कर्तव्य तालिका नहीं पाये गये जिस पर डीएम ने निर्देश दिये. सभी कर्मियों को कर्तव्य तालिका टांगने तथा अपने बैठने की जगह पर नेम प्लेट रखने को कहा.
कार्यालयों की साफ सफाई, फाइलों को सुसज्जित एवं व्यवस्थित तरीके से रखने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यालय में मौजूद कर्मियों से पूछताछ की तथा कार्यालय से बाहर रहने वाले कर्मियों के बारे में जानकारी ली. कार्यालय में बिजली वायरिंग से डीएम असंतुष्ट दिखे. मौके पर ही उन्होंने इसे ठीक कराने का निर्देश दिया.
गार्ड को हटाने का दिया आदेश
डीएम के निरीक्षण से समाहरणालय कर्मियों में हड़कंप मच गया. कार्यालय कर्मी अपने अपने फाइलों को सजाने में लग गये. टेबुल पर रखे अनुपयोगी संचिका को हटाने में व्यस्त दिखे. लेकिन इसी बीच कार्यालय के बाहर दो कुत्ते आराम फरमाते दिख गये. जिसे देख डीएम सख्त हो गये. सूत्र की माने तो मौके पर ही उन्होंने समाहरणालय के गार्ड को बुलाया. आनन फानन में गार्ड बगैर वरदी के ही वहां पहुंच गया. कुत्ते को तो वहां से भगा दिया. लेकिन गार्ड की लापरवाही पर डीएम ने नाराजगी प्रकट की. सूत्रों की माने तो डीएम ने गार्ड को हटाने का आदेश जारी किया.
बायोमैटिक मशीन से बने हाजिरी
निरीक्षण के दौरान ओएस कार्यालय में हाजिरी बनाने के लिए स्थापित किये गये बायोमैटिक मशीन के संबंध में भी डीएम ने पूछताछ की. सूत्र बताते हैं कि डीएम ने सभी कर्मियों को कार्यालय आने के समय इस पर अपना उपस्थिति दर्ज कराने को कहा है. डीएम ने तीन दिनों में इस मशीन पर बने हाजिरी का लेखा जोखा भी प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.
जानकार बताते है कि बीते कुछ समय से कुछ कर्मी कार्यालय आने के समय बायोमैटिक मशीन पर अपना हाजिरी नहीं बनाते हैं. जिसपर डीएम ने कर्मियों को प्रतिदिन इस मशीन पर अपना अंगूठा लगाने यानी हाजिरी बनाने तथा कौन नहीं बना रहे हैं इसकी जानकारी के लिए तीन दिनों का डिटेल मांगा है.
सभाकक्ष में होगा राजस्व शाखा का काम
सुरक्षा के ख्याल से राजस्व के कर्मियों को सभाकक्ष में बैठने तथा यहीं से विभागीय कार्यों का निष्पादन करने को कहा गया है. राजस्व शाखा के निरीक्षण के दौरान डीएम की नजर अचानक कार्यालय के छत पर पड़ी. जो टूटी हुई थी. जिसपर डीएम ने यहां के कर्मियों को सभाकक्ष में काम करने का निर्देश दिया.
उल्लेखनीय है कुछ माह पूर्व ही इस शाखा के एक हिस्से का छत क्षतिग्रस्त होकर गिर गया. हालांकि गिरने के समय कार्यालय बंद था. जिससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचा था. तब से इसी कार्यालय में लोग काम कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement