बैठक. सीओ और सीडीपीओ को मंत्री ने लगायी फटकार
Advertisement
रिश्वत न लेने की दिलायी शपथ
बैठक. सीओ और सीडीपीओ को मंत्री ने लगायी फटकार कोचाधामन : निबंधन सह उत्पाद मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मतगणना हॉल में पदाधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में सरकार के विकास कार्यों तथा महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की गयी. मंत्री ने सभी विभागीय पदाधिकारियों […]
कोचाधामन : निबंधन सह उत्पाद मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मतगणना हॉल में पदाधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में सरकार के विकास कार्यों तथा महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की गयी.
मंत्री ने सभी विभागीय पदाधिकारियों से उनके कार्यों की समीक्षा की. वहीं लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में मंत्री ने अंचल कार्यालय तथा बाल विकास कार्यालय के क्रियाकलापों से असंतुष्ट होकर सीओ ओम प्रकाश भगत तथा सीडीपीओ रागिनी कुमारी को फटकार लगायी. साथ ही मंत्री ने दोनों को रिश्वत न लेने की शपथ दिलायी.
उन्होंने एसडीओ मो शफीक तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनिल मंडल को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र की जनवितरण प्रणाली की दुकान (पीडीएस) महीने में कम से कम दस दिन खुलवाने का काम सुनिश्चित करें. बीडीओ ओम प्रकाश से सरकार की संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली तथा इसे गरीबों तक पहुंचाने का निर्देश दिया.
बैठक के बाद मंत्री ने लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं को भी सुना. बैठक में डीईओ मो ग्यासोद्दीन, सीओओम प्रकाश भगत, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अबु नसर फैजी, एमओ अनिल मंडल, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मो इरशाद आलम, चिकित्सा प्रभारी डॉ इनामुल हक, बीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार सहनी, विद्युत कनीय अभियंता कुंदन कुमार, बीईओ राधिका रमण शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी, प्रमुख प्रतिनिधि मो अशफाक, महेश साह,मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मो.जफर असलम, जकी अनवर, मुख्तार आलम, शरमद आलम, रफीक अंसारी, धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement