पहल. डीएफओ ने वन संरक्षण के प्रादेशिक अंचल कार्यालय को लिखा पत्र
Advertisement
जंगली हाथी को बेहोश कर शिफ्ट कराने की मांग
पहल. डीएफओ ने वन संरक्षण के प्रादेशिक अंचल कार्यालय को लिखा पत्र हाथियों के उत्पात से बचने के लिए डीएफओ ने रास्ता सुझाया है. उन्होंने हाथियों को बेहोश कर आबादी वाले क्षेत्र से शिफ्ट करने की मांग की है. ताकि नुकसान से बचा जा सके. साहिबगंज : जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने वन […]
हाथियों के उत्पात से बचने के लिए डीएफओ ने रास्ता सुझाया है. उन्होंने हाथियों को बेहोश कर आबादी वाले क्षेत्र से शिफ्ट करने की मांग की है. ताकि नुकसान से बचा जा सके.
साहिबगंज : जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने वन संरक्षण प्रादेशिक अंचल दुमका को पत्र लिखकर जंगली हाथी के उत्पात से अवगत कराते हुए हाथी को बेहोश करके शिफ्ट कराने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही रूट को हाथी कोरिडोर के रूप में विकसित करने की मांग भी की है. लिखे पत्र में डीएफओ श्री तिवारी ने बताया कि हाथी अब तक जिले में आठ लोगों की जान ले चुका है. बहुत कोशिशों के बावजूद भी उसे आबादी वाले क्षेत्र से दूर नहीं किया जा सका है. इसलिये विभाग त्वरित रूप से हाथी को बेहोश कर दूसरे जगह शिफ्ट करने की मांग की है.
अब तक आठ लोगों की जा चुकी है जान
बाल-बाल बचे हाथी भगाओ दस्ते के सदस्य
बीती रात हाथी भगाओ दस्ता के सदस्यों पर पचरूखी पहाड़ के समीप हाथी ने अचानक हमला कर दिया. सदस्यों ने अपनी सुझ-बूझ से किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे.
जोकमारी-फूलभंगा पहाड़ के बीच हाथियों ने डाला डेरा
पिछले दो माह से जिले के तालझारी, बोरियो, मंडरो प्रखंड में उत्पात मचा रहा जंगली हाथी शनिवार को जोकमारी-फुलभंगा पहाड़ के बीच जंगल में छिप गया है. हालांकि हाथी भगाओ दस्ता के 30 सदस्य सहित वन विभाग के अधिकारी व वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी हाथी पर नजर बनाये हुए हैं. साथ ही वन विभाग हर उस गांव के लोगों को सचेत कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement