19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा के तीसरे दिन 14 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

सुपौल : स्थानीय भारत सेवक समाज महाविद्यालय केंद्र पर आयोजित इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय के विभिन्न विषयों की परीक्षा शनिवार को तीसरे दिन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. छात्रों की संख्या बल के अनुरूप केंद्राधीक्षक द्वारा दो कमरे में छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी. ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई ना […]

सुपौल : स्थानीय भारत सेवक समाज महाविद्यालय केंद्र पर आयोजित इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय के विभिन्न विषयों की परीक्षा शनिवार को तीसरे दिन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. छात्रों की संख्या बल के अनुरूप केंद्राधीक्षक द्वारा दो कमरे में छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी. ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो.

जबकि परीक्षा के दौरान केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी रंजन कुमार, पर्यवेक्षक डॉ रामजी प्रसाद, सहायक समन्वयक डॉ सुधीर कुमार द्वारा परीक्षार्थियों की हरेक गतिविधियों का निरंतर जायजा लिया जा रहा था.

दो पालियों में हो रही परीक्षा: केंद्राधीक्षक राजेंद्र झा ने बताया कि इग्नू प्रबंधन के निर्देशानुसार इस केंद्र पर एक जून से दो पालियों में परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में एमएचआई 02, एमएचडी 03, एमईजी 03, सीएचई 04, एमपीएस 002, एमईओ 07, एमईडीएस 042, एमएलआईई 101, बीयूएलई 003 विषयों की परीक्षा ली गयी.

उन्होंने बताया कि पहली पाली की परीक्षा में विभिन्न विषयों के कुल 124 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जहां 110 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं 14 छात्र-छात्राएं परीक्षा से अनुपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें