10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ : अनंत

रेल राज्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने की बैठक राजमहल : सबका साथ-सबका विकास कार्यक्रम के तहत आयोजित सभा को केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सह संचारमंत्री मनोज सिन्हा संबोधित करेंगे. श्री सिन्हा के आगमन को लेकर स्थानीय निरीक्षण भवन में क्षेत्रीय विधायक अनंत कुमार ओझा के अध्यक्षता में राजमहल नगर, ग्रामीण व […]

रेल राज्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने की बैठक

राजमहल : सबका साथ-सबका विकास कार्यक्रम के तहत आयोजित सभा को केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सह संचारमंत्री मनोज सिन्हा संबोधित करेंगे. श्री सिन्हा के आगमन को लेकर स्थानीय निरीक्षण भवन में क्षेत्रीय विधायक अनंत कुमार ओझा के अध्यक्षता में राजमहल नगर, ग्रामीण व उधवा प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को हुई. श्री ओझा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को केंद्र व राज्य सरकार के सभी संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी होना आवश्यक है. पार्टी कार्यकर्ता समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार के योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करें. कोई भी विकासशील योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का सरकार की मंशा है.
प्रत्येक पंचायत से 500 कार्यकर्ता लेंगे भाग : विधायक श्री ओझा ने प्रखंड व पंचायत स्तर के पार्टी पदाधिकारी व प्रमुख कार्यकर्ताओं को राजमहल व उधवा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों से 500-500 कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में साथ लाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. बताया कि छह जून को वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से साहिबगंज पहुंचेंगे. जहां प्रेस वार्ता करने के उपरांत सड़क मार्ग से राजमहल पहुंचेंगे. राजमहल आने के मार्ग में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह पर फूल माला से स्वागत किया जायेगा. दर्जनों स्वागत तोरण द्वार भी बनाया जा रहा है.
ये भी थे उपस्थित : कार्यक्रम के संयोजक रामदरश यादव, देवदास पाल, कंचन बनर्जी, पंकज घोष, कार्तिक साहा, मो सइद, प्रदीप अग्रवाल, राजेश मंडल, संतोष यादव, श्रीकांत मंडल, सुरेंद्र सिंह, वीरेन साहा, दीपांकर विश्वास, ऋषिकांत दुबे, रेखा देवी, जूली देवी, मनोज हजारी, उज्जवल साहा, विक्रम सरकार,प्रताप राय, किशोर जैन सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें