21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2022 तक सभी गरीबों को िमलेगा पक्का मकान

आश्वासन. काजीसराय और किनारी में लगाया चौपाल जहानाबाद : पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने परिसदन में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि गांव-गांव जाकर जन-जन को जगाने निकले हैं. केंद्र सरकार के तीन वर्षों की उपलब्धियों को आम जनों तक ले जायेंगे. उन्होंने नीतीश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि निकम्मी […]

आश्वासन. काजीसराय और किनारी में लगाया चौपाल

जहानाबाद : पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने परिसदन में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि गांव-गांव जाकर जन-जन को जगाने निकले हैं. केंद्र सरकार के तीन वर्षों की उपलब्धियों को आम जनों तक ले जायेंगे. उन्होंने नीतीश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि निकम्मी है सरकार. सरकार केंद्र प्रायोजित योजनाओं में रुचि नहीं दिखा रही है. सरकार अगर जनहित में थोड़ी भी सजग होती तो विक्रमशिला विश्वविद्यालय, दूसरा एम्स, कृषि अनुसंधान केंद्र और कई सेंट्रल स्कूल बिहार में खुल जाते. सड़कों का जाल बिछ जाता.
इसे खोलने के लिए केंद्र जमीन मांग रही है. हर घर शौचालय और घर नल भी नहीं पहुंचा पाया है बिहार की सरकार. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भाजपा की नीति निर्धारक रहे दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस को जनशताब्दी वर्ष के रूप में मना रही है. इसके तहत गरीबों के कल्याणार्थ करीब 90 योजनाएं एक साथ जमीं पर उतारी गयी हैं.
इसका लाभ अब लोगों को मिलने लगा है. 2022 तक देश के गरीबों को पक्का मकान, 2018 तक हर गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है. मोदी सरकार को ईमानदार सरकार की संज्ञा देते हुए नंदकिशोर ने कहा कि उनके काम के आधार पर ही देश विकास के रास्ते पर तेजी से बढ़ा है. गरीब कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं.
देश के लोगों ने भाजपा के साथ जुड़ने का निर्णय लिया है. एक नयी राजनीति की शुरुआत के तहत जाति और धर्म से ऊपर उठ कर भाजपा हर जगह तेजी से अपना पांव फैला रही है. यह सब कुछ मोदी के बेहतर काम का नतीजा है. 2022 तक किसानों की आय भी दुगनी हो जाये इस दिशा में भी सरकार काम कर रही है. प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा,
भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा, नरेश कुमार, इंदु कश्यप, अवधेश शर्मा, मंटू कुमार, जयप्रकाश केसरी एवं मीडिया प्रभारी अनीष कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. प्रेस वार्ता के बाद भाजपा द्वारा काजीसराय और किनारी में ग्राम चौपाल लगाया गया, जहां किसानों से जुड़ी बातें बतायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें