Advertisement
कुत्ते के विवाद में अधेड़ की हत्या
रजौन(बांका) : थाना क्षेत्र के सिंहनान पंचायत अंतर्गत कोढ़ली भगवानपुर गांव में शुक्रवार को एक कुत्ते को लेकर उठी विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस घटना में गांव के 46 वर्षीय विशुनदेव मंडल की मौत हो गयी. जबकि मृतक के पुत्र मुन्ना कुमार व बड़े भाई रामस्वरूप मंडल गंभीर रूप […]
रजौन(बांका) : थाना क्षेत्र के सिंहनान पंचायत अंतर्गत कोढ़ली भगवानपुर गांव में शुक्रवार को एक कुत्ते को लेकर उठी विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस घटना में गांव के 46 वर्षीय विशुनदेव मंडल की मौत हो गयी. जबकि मृतक के पुत्र मुन्ना कुमार व बड़े भाई रामस्वरूप मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
इस घटना के बाद मृतक के बड़े पुत्र अमरेंद्र मंडल ने रजौन थाना में एक आवेदन देकर गांव के ही सोनू मंडल, फुलचंद मंडल, नारायण मंडल, श्याम मंडल, छोटू मंडल, अजबलाल मंडल, योगेंद्र मंडल सहित कुल सात लोगों पर हत्या व मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
विशुनदेव मंडल के कुत्ते को पीटे जाने का विरोध करने पर उक्त अभियुक्तों के द्वारा उनके सिर पर लोहे के रॉड से प्रहार कर दिया.
इससे वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. जब विशुनदेव मंडल को बचाने के लिए उनका पुत्र मुन्ना कुमार व बड़ा भाई रामस्वरूप मंडल आया तो उसके साथ भी मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया.
घटना के बाद परिजनों द्वारा जब जख्मी को इलाज के लिए रजौन पीएचसी ले जाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ही विशुनदेव मंडल की मौत हो गयी. अस्पताल पहुंचने के बाद मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि अस्पताल में चिकित्सक ने अन्य जख्मी का प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सक ने गंभीर रूप से जख्मी मृतक के बड़े भाई को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.मृतक के पुत्र अमरेंद्र कुमार ने बताया है कि मेरे कुत्ते को गांव के सोनू मंडल सहित अन्य लोग पीट रहे थे.
जब पिता जी व अन्य उसे समझाने गये तो सभी अभियुक्तों ने मिल कर लोहे के रॉड, लाठी व डंडा के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान मेरे पिता व बड़े पिता के सिर पर लोहे के रॉड से प्रहार कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को अंत:परीक्षण के लिए बांका भेज दिया. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया है कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. सभी अभियुक्त गांव छोड़ कर फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement