Advertisement
पुलिस ने घेराबंदी कर दो को दबोचा, ट्रैक्टर बरामद
कार सवार अपराधियों ने गुरुवार की रात मक्का लदा ट्रैक्टर लूट लिया व फरार हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी व छापेमारी कर डुम्मर पेट्रोल पंप के पास से लूटा गया ट्रैक्टर मक्का सहित बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने कार जब्त कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. कोढ़ा : […]
कार सवार अपराधियों ने गुरुवार की रात मक्का लदा ट्रैक्टर लूट लिया व फरार हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी व छापेमारी कर डुम्मर पेट्रोल पंप के पास से लूटा गया ट्रैक्टर मक्का सहित बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने कार जब्त कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के चरकी-सेमापुर पथ पर गुरुवार की रात मक्का लाद कर सेमापुर जा रहे ट्रैक्टर को छह अपराधियों ने अल्टो कार से ओवरटेक कर रोका व ट्रैक्टर लूट कर फरार हो गये. इस दौरान अपराधियों ने चालक को मारपीट कर केला बगान में हाथ पैर-बांध कर छोड़ दिया. ट्रैक्टर चालक सतीश ऋषि ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार रात 11:30 बजे के लगभग फलका थाना क्षेत्र के झगरूचक गांव से संजय चौधरी का मक्का लेकर फलका रामपुर से सेमापुर की ओर जा रहा था.
ट्रैक्टर संख्या बीआर 39 ए 1614 पर 115 बोरा मक्का लोड था. रामपुर ठाकुर स्थान के समीप छह अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रैक्टर को रोक लिया. अपराधियों ने उसको मारपीट कर रस्सी से हाथ-पैर बांध कर केला बगान में छोड़ दिया और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये. किसी तरह मैं अपना हाथ-पैर खोलकर चरखी पहुंचा और लोगों को जगा कर घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने पोठिया ओपी, मरंगा थाना के साथ सेमापुर ओपी को सूचना उपलब्ध कराते हुए छापेमारी शुरू कर दी. डुम्मर पेट्रोल पंप के समीप पोठिया पुलिस ने मक्का लदा ट्रैक्टर एवं एक अपराधी को पकड़ लिया.
मो मुन्ना की निशानदेही पर एक और अपराधी विकास कुमार पिता मनीष कुमार फुलवरिया को कोढ़ा पुलिस ने गेड़ाबाड़ी बस्ती के पास अल्टो कार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने लूट में शामिल अन्य बदमाशों का नाम पुलिस को बताया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. ट्रैक्टर चालक के बयान पर मामला दर्ज करते हुए मो मुन्ना एवं विकास कुमार को जेल भेजा जा रहा है. अन्य अपराधी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement