25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपायुक्त की पहल पर होगा गरीब आकांक्षा का ऑपरेशन

हक के लिए एकजुटता का आह्वान मेदिनीनगर : सम्मानजनक मानदेय निर्धारण व अन्य सुविधा सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर सहिया संघ ने रैली निकाली और उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद संघ का प्रतिनिधिमंडल पलामू उपायुक्त अमीत कुमार से मिला और मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों […]

हक के लिए एकजुटता का आह्वान

मेदिनीनगर : सम्मानजनक मानदेय निर्धारण व अन्य सुविधा सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर सहिया संघ ने रैली निकाली और उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद संघ का प्रतिनिधिमंडल पलामू उपायुक्त अमीत कुमार से मिला और मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि उपायुक्त ने भरोसा दिया है कि उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जायेगा. झारखंड सहिया संघ के बैनर तले जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये सहिया ने सिविल सर्जन कार्यालय सेरैली निकाली.

रैली में शामिल सहिया अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए साहित्य समाज चौक, शहीद भगत सिंह चौक, छहमुहान, कचहरी चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचे. संघ के प्रदेश सचिव रुबी कुमारी ने कहा कि आम जनता व स्वास्थ्य विभाग के बीच एक कड़ी के रूप में सहिया कार्य करती है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में समुदाय की भागीदारी, नियोजन, क्रियान्वयन, निगरानी को सुनिश्चित करने में सहिया की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. सहिया व उनके प्रशिक्षक साथियों की सक्रियता के कारण ही राज्य में स्वास्थ्य के मानकों में परिवर्तन हुआ है.

साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति लोगों का विश्वास सहिया के प्रति बढ़ा है. सहिया अपने कर्तव्य का निर्वह्न पूरे लगन के साथ करती है, फिर भी सरकार उनके हितों की रक्षा के मामले में हमेशा उदासीन रही है. सरकार को चाहिए प्रत्येक सहिया को 10 हजार रुपये मासिक मानदेय निर्धारित किया जाये. साथ ही 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा व मुआवजा देने का प्रावधान किया जाये, गर्भवती महिलाओं से प्रसव के दौरान अस्पतालों में नाजायज पैसे की मांग की जाती है. इस परंपरा को समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है. संघ की सचिव ने अपने हक व अधिकार के लिए विभिन्न प्रखंडों से आये साहियाओं को एकजुट रहने का आह्वान किया.

कहा कि एकजुटता से ही आंदोलन तेज होगा और सरकार उनका हक अधिकार देने के लिए विवश होगी. रैली में संघ की सुनिता देवी, उर्मिला कुमारी, कांति देवी, सीमा सिंह, गीता मिश्रा, आशा देवी, रेणु देवी, किरण देवी, अनिता देवी, संजू देवी, निशा, सविता, तन्नु आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें