13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधवा पेंशन में कोताही की होगी जांच : विधायक

सारवां: विधवा व वृद्धा पेंशन की स्वीकृति के बाद ऑनलाइन करने में अनावश्यक रूप से कोताही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई होगी. मामले की जांच कराई जायेगी. उक्त बातें क्षेत्र के विधायक बादल ने सारवां थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में कहीं. वे विगत बुधवार को बिजली तार की चपेट में आकर युवक हरिनंदन राय […]

सारवां: विधवा व वृद्धा पेंशन की स्वीकृति के बाद ऑनलाइन करने में अनावश्यक रूप से कोताही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई होगी. मामले की जांच कराई जायेगी. उक्त बातें क्षेत्र के विधायक बादल ने सारवां थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में कहीं. वे विगत बुधवार को बिजली तार की चपेट में आकर युवक हरिनंदन राय (24) की मौत हो जाने के बाद मृतका की विधवा जिरवा देवी को 10 हजार रुपये का चेक प्रदान कर रहे थे. शेष दस हजार एक सप्ताह में मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के बाद देने का आश्वासन दिया.

बिजली विभाग से मृतक की विधवा को दो लाख का मुआवजा दिलाया जायेगा. कहा कि इस गांव में अब तक बिजली करंट से जितेंद्र राय व नासिर मियां की भी मौत हो चुकी है. उनकी विधवा को भी सरकारी सुविधा का लाभ दिलाया जायेगा. मौके पर विधायक ने कहा पीड़िता को बकरी पालन शेड, चार बकरी व अंबेडकर आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि मृतका की बच्ची का कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन कराया जायेगा.

इस अवसर पर उन्होंने अंचल क्षेत्र की विधवाओं के द्वारा दिये गये आवदनों पर स्वीकृति प्रदान करने के बाद ऑनलाइन नहीं हो पाने पर खेद जताते हुए कहा कि विधवा पेंशन में कोताही बरतने वाले कर्मी चाहे कोई भी हो उसे किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा. कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी. इस अवसर पर बीडीओ विजय कुमार, मुखिया अशोक वर्मा, पूर्व मुखिया रजाउद्दीन अंसारी, नाजीर दिनकर कुमार, राकेश वर्मा, दीपक झा, अशोक यादव, पलटन यादव, प्रधान मनोज यादव, पूरन यादव, पंचानंद राय व आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें