पीओ स्थापना जर्नादन विश्वास को एसएसए का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. सदा के एसएसए से विदा होने के बाद डीपीओ व पीओ के बीच एक साल से चल रहे विवाद का भी पटाक्षेप हो गया है. डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने सदा के खिलाफ 25 चिट्ठी डीइओ को लिखी थी. उन पर दफ्तर नहीं आने.
संचिका रोक कर रखने और चेक पर हस्ताक्षर नहीं करने के अलावा उन पर कई अन्य आरोप भी लगे थे. हालांकि खुद सदा ने डीइओ को ट्रांसफर के लिए अर्जी दी थी.