Advertisement
धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या
कहलगांव: कहलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सियां पंचायत के बरैनी सैतपुर गांव के पास एक खेत में गुरुवार की रात रॉड व धारदार हथियार से गोदकर इसी गांव के राय टोला निवासी योगेंद्र राय (40) की हत्या कर दी गयी. तलाश में निकले योगेंद्र के बेटे ने रात करीब दो बजे पिता का शव मिला. इसके […]
कहलगांव: कहलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सियां पंचायत के बरैनी सैतपुर गांव के पास एक खेत में गुरुवार की रात रॉड व धारदार हथियार से गोदकर इसी गांव के राय टोला निवासी योगेंद्र राय (40) की हत्या कर दी गयी. तलाश में निकले योगेंद्र के बेटे ने रात करीब दो बजे पिता का शव मिला. इसके बाद उसके घर में कोहराम मच गया. शुक्रवार की सुबह मृतक के घर वालों की सूचना पर घटना स्थल पर कहलगांव थाना की पुलिस पहुंची. छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. मृतक के सिर व चेहरे पर रॉड से कई प्रहार किया गया था. घटना स्थल पर खून बिखरा था. पुलिस ने आशंका जतायी है कि हत्या में कई लोग शामिल हैं.
मृतक के बड़े बेटे छोटू ने बताया कि बाबू जी देर शाम टॉर्च लेकर गांव के ही काली स्थान के पास दूध लाने गये थे. काफी देर तक वह दूध लेकर नहीं लौटे,तो हमलोगों को लगा कि वह आम के बगीचा में रखवाली के लिए चले गये होंगे. रात में वह खाना खाने भी नहीं आये. इसके बाद घर के सभी लोग सो गये. छोटू ने बताया कि देर रात जब मेरा मन नहीं माना, तो टॉर्च लेकर उन्हें खोजने निकल गया. घर से आधा किमी दूर एक खेत में खून से लथपत बाबू जी का शव पड़ा था. यह देख मेरा होश उड़ गया. मैं भाग कर घर पहुंचा और मां,चाचा-चाची व छोटे भाई को बताया.
परिजनों ने कहा, हत्यरे गांव से हो गये हैं फरार : परिजनों ने कहा हत्यारे को हम जानते हैं . इधर योगेंद्र के परिजनों का कहना था कि हत्यारे के बारे में हमें पता है. वह ह्त्या करने के बाद गांव से फरार हो गया है. हत्या का बदला लेने की भी बात कही जा रही है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
मृतक की पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी : मृतक की पत्नी अनिता देवी के बयान पर उज्ज्वल राय, घमनियां राय, पटेल राय सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
घर में मचा कोहराम : योगेंद्र की हत्या के बाद से घर में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार की आधी रात को घर वाले चीत्कार करने लगे. मृतक की पत्नी अनीता देवी, बहू, छोटा बेटा मिथुन, बहन मुन्नी का रो-रो कर बुरा हाल है.
कहते हैं प्रशिक्षु एएसपी : प्रशिक्षु एएसपी सह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में हत्या किये जाने आशंका है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement