किरीबुरू : मेसर्स शाहा ब्रदर्स की झंडीबुरू आयरन ओर माइंस से पिछले दिनों निकाले गये छह मजदूरों को दोबारा कार्य पर रखने समेत अन्य मांगों पर सारंडा जन विकास समिति के बैनर तले मजदूरों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को भनगांव स्थित एक शेड में खदान के मनोपोली ठेकेदार दिलीप मिश्रा से वार्ता की.
इस दौरान काम से निकाले गये छह मजदूर गुसा सिद्धू, एगरी सिद्धू, अमानुएल कंडुलना, हाबिल नीरल होरो, प्रभु सहाय चांपिया व लोकन कुरतिया को प्रबंधन नेवापस काम पर रख लिया. ठेकेदार ने कहा कि जो मजदूर अपना पीएफ कटवाना चाहते हैं, वे अपना आधार कार्ड, दो फोटो व बैंक एकाउंट नंबर जमा करा दें. इस दौरान मनोज शर्मा, जमशेद, रूप मुण्डा, मंगरा सिद्धु, बसंत कुमार नायक, लक्ष्मी कुमारी, जयपाल गुड़िया, शकुंतला कयूम, उदयन मुंडा, भोला सिंह आदि उपस्थित थे.