Advertisement
अब पुलिस करेगी नक्सलियों को छह इंच छोटा : डीजीपी
पीरटांड़-पारसनाथ में उग्रवाद नहीं, गूंज रही विकास की मांग नक्सलियों को उन्हीं के अंदाज में दिया जायेगा जवाब पीरटांड़. पीरटांड़-पारसनाथ में उग्रवाद की नहीं विकास की मांग गूंज रही है. यहां पर विकास योजनाओं का काम चल रहा है और विकास में बाधक नक्सलियों को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया जायेगा. नक्सली निर्दोषों को […]
पीरटांड़-पारसनाथ में उग्रवाद नहीं, गूंज रही विकास की मांग
नक्सलियों को उन्हीं के अंदाज में दिया जायेगा जवाब
पीरटांड़. पीरटांड़-पारसनाथ में उग्रवाद की नहीं विकास की मांग गूंज रही है. यहां पर विकास योजनाओं का काम चल रहा है और विकास में बाधक नक्सलियों को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया जायेगा. नक्सली निर्दोषों को मारते हैं. अब नक्सलियों को भी पुलिस उन्हीं के अंदाज में छह इंच छोटा कर मारेगी. जो भी असामाजिक तत्व विकास में बाधक बनेंगे उनके साथ सख्ती से निबटा जायेगा. उक्त बातें राज्य के पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने शुक्रवार को पीरटांड़ थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.
कहा कि पारसनाथ के विकसित होने से कोई भी नहीं रोक सकता. पारसनाथ को नक्सल मुक्त किया जायेगा, जिसपर पुलिस निरंतर काम कर रही है.
पकड़े जायेंगे इनामी नक्सली : डीजीपी ने कहा कि झारखंड सरकार ने नक्सली प्रयाग मांझी पर एक करोड़, सुनील मुर्मू उर्फ सुनील मांझी, अनल उर्फ पतिराम मांझी, बलबीर महतो पर 25 लाख, रामदयाल महतो उर्फ बच्चन, प्रशांत मांझी पर 10 लाख, नुनूचंद महतो, अविनाश मांझी, साहेबराम मांझी, दीनदयाल कोल्ह पर पांच लाख के इनाम की घोषणा कर रखी है.
इन नक्सलियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम जुटी हुई है. कहा कि इन नक्सलियों व उनके परिजनों की चल-अचल संपत्ति को भी जब्त किया जायेगा. इन नक्सलियों को सहयोग करनेवालो को भी छोड़ा नहीं जायेगा.
थाना-कैंप का किया निरीक्षण : इससे पहले डीजीपी ने एसपी से गुरुवार की रात को घटित घटनाओं की विस्तृत जानकारी ली. घटना में कितने लोगों को पीटा गया है और नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की जानकारी ली. इस क्रम में डीजीपी लटकट्टो स्थित आइआरबी कैंप पहुंचे और यहां पर तैनात अधिकारियों व जवानों से उनकी समस्या की जानकारी ली. डीजीपी पीरटांड़ व मधुबन थाना भी पहुंचे. इस दौरान सीआरपीएफ के डीआइजी सुरेश शर्मा, एसपी अखिलेश बी वारियर, एएसपी दीपक कुमार, एसडीपीओ दीपक शर्मा, पुलिस निरीक्षक बीरेंद्र राम, थाना प्रभारी रूख्सार अहमद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement