Advertisement
हादसे में शिवनाथ की हुई थी मौत
सीतामढ़ी/रीगा : सीतामढ़ी शहर के राजोपट्टी निवासी शिवनाथ यादव, 30 वर्ष की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिसिया जांच में स्पष्ट हो गया है कि शिवनाथ यादव की बुधवार की रात रीगा में सड़क हादसे में मौत हुई थी. जबकि इस घटना में उसका साढ़ू रीगा थाना के नरसामा गांव निवासी लाल […]
सीतामढ़ी/रीगा : सीतामढ़ी शहर के राजोपट्टी निवासी शिवनाथ यादव, 30 वर्ष की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिसिया जांच में स्पष्ट हो गया है कि शिवनाथ यादव की बुधवार की रात रीगा में सड़क हादसे में मौत हुई थी. जबकि इस घटना में उसका साढ़ू रीगा थाना के नरसामा गांव निवासी लाल बाबू राय जख्मी हो गया था.
वारदात उस वक्त हुआ था जब दोनों बाइक पर सवार होकर सुप्पी जा रहे थे. पुलिस ने सिंघोरवा के पास से शिवनाथ यादव की क्षतिग्रस्त बाइक बरामद की है. पुलिसियां जांच में सड़क हादसे में शिवनाथ यादव की मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गये उसके साढू लाल बाबू राय को मुक्त कर दिया है. बताते चले की शिवनाथ राय बुधवार की रात साढू के भाई छोटे लाल राय की शादी में शामिल होने के लिए उसके रीगा थाना के नरसामा गांव स्थित आवास पर आया हुआ था.
देर शाम वह अपने घर से बाइक पर सवार होकर निकला था. रात तकरीबन दो बजे उसके भाई विश्वनाथ के मोबाइल पर सड़क हादसे में शिवनाथ की मौत की जानकारी मिली. बदहवास परिजन रीगा पहुंचे और शव लेकर सीतामढ़ी आ गये. शव के सीतामढ़ी आते हीं लोग उग्र हो गये और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. परिजनों का आरोप था की साढू ने साजिश के तहत शिवनाथ को अपने घर बुला, पीट-पीट कर हत्या करने के बाद शव फेंक दिया.
साथ हीं साक्ष्य छिपाने के लिए हत्या के मामले को हादसा करार दिया. नाराज लोगों ने गुरुवार की सुबह सीतामढ़ी शहर के कारगिल चौक के पास सड़क जाम कर तीन घंटे तक बवाल काटा था. डीएसपी सदर डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया था. घटना की बाबत मृतक के बड़े भाई विश्वनाथ यादव द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें मृतक के साढू व रीगा थाना के नरसामा निवासी लाल बाबू राय को आरोपित किया था. पुलिस ने जख्मी अवस्था में लाल बाबू राय को पुलिस ने हिरासत में लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement