22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आभूषण के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

घोड़ासहन के प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी नागेंद्र स्वर्णकार के घर छापेमारी व्यवसायी के घर से मिले नौ किलो चांदी व महत्वपूर्ण दस्तावेज वाराणसी से चांदी के आभूषण की तस्करी कर ला रहा था व्यवसायी का पुत्र गौतम के साथ उसका स्टॉफ हुआ गिरफ्तार 22 किलो चांदी के आभूषण का ही मिला कैशमेमो सिकरहना/घोड़ासहन : ढाका बस […]

घोड़ासहन के प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी नागेंद्र स्वर्णकार के घर छापेमारी
व्यवसायी के घर से मिले नौ किलो चांदी व महत्वपूर्ण दस्तावेज
वाराणसी से चांदी के आभूषण की तस्करी कर ला रहा था
व्यवसायी का पुत्र गौतम के साथ उसका स्टॉफ हुआ गिरफ्तार
22 किलो चांदी के आभूषण का ही मिला कैशमेमो
सिकरहना/घोड़ासहन : ढाका बस स्टैंड से 53 किलो चांदी के साथ दो स्वर्ण व्यवसायी पकड़े गये. दोनों वाराणसी से चांदी के आभूषण की तस्करी कर घोड़ासहन जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों कारोबारी घोड़ासहन के रहने वाले है.
उनका भगत सिंह चौक व शांतिनगर में मकान है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने व्यवसायी के शांतिनगर स्थित घर पर छापेमारी कर नौ किलो चांदी का आभूषण व कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किया है. गिरफ्तार गौतम कुमार स्वर्णकार घोड़ासहन के प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी नागेंद्र स्वर्णकार का पुत्र है, जबकि अरूण कुमार उसका स्टॉफ बताया जा रहा है.
ढाका थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जांच में सिर्फ 22 किलो चांदी के आभूषण का ही कैशमेमो मिला है, जबकि 31 किलो चांदी अवैध रूप से ले जाया जा रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि व्यवसायी के घोड़ासहन शांतिनगर स्थित आभूषण के दुकान को सील कर दिया गया है.
दुकान व मकान के पास चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. पुलिस ने पहले भगत सिंह मोहल्ला स्थित घर पर छापेमारी की तो दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन सर्च वारंट व महिला पुलिस नहीं रहने के कारण दरवाजा खुलवाने में पुलिस असमर्थ रही.
बताया जाता है कि सिकरहना डीएसपी बमबम चौधरी को गुप्त सूचना मिली थी कि मोतिहारी से ढाका आने वाली बस से चांदी के आभूषण की तस्करी कर लाया जा रहा है. डीएसपी के नेतृत्व में ढाका थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ बस स्टैंड में छापेमारी कर चांदी के आभूषण के साथ दो कारोबारियों को दबोच लिया. दोनों से गहन पूछताछ के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. छापेमारी में ढाका पुलिस के साथ घोड़ासहन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार दारोगा छोटेलाल पटवारी सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें