आक्रोशित लोगों ने अनुमंडल कार्यालय पर किया प्रदर्शन
कुछ माह पूर्व उक्त पॉल्ट्री फार्म की जांच भी करायी गयी थी.
बलिया : डंडारी प्रखंड के राजोपुर पंचायत के एक व्यक्ति ने बीच गांव में ही मुर्गा फॉर्म खोल दिया है. फॉर्म से निकल रही दुर्गंध से महामारी की आशंका प्रबल हो गयी है. इस समस्या से त्रस्त राजोपुर के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बलिया अनुमंडल कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व युवा राजद नेता पशुपति पासवान कर रहे थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि ओमप्रकाश धीरज नामक व्यक्ति ने घनी आबादी के बीच मध्य गांव में ही मुर्गा फॉर्म का संचालन कर रहे हैं. जिससे हम सभी ग्रामीणों को परेशानी हो रही है.
बीच गांव में पॉल्ट्री फॉर्म चलने की वजह से हम ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है. फॉर्म से सटे एक सार्वजनिक गड्डा है. गड्डे के पास हम ग्रामीणवासियों का घर है. गड्डे में सारा मल मूत्र और मृत मुर्गियों को डाल दिया जा रहा है.जिसके दुर्गंध से सभी ग्रामीणों को परेशानी हो रही है.
जिला प्रशासन को इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए अतिशीघ्र उक्त पॉल्ट्री फॉर्म बंद कराना होगा. ऐसी स्थिति रही तो आगे हमलोग अनशन पर बैठने को विवश होंगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को आवेदन भी दिया है. इसमें प्रवीण कुमार, प्रभुराय चौधरी, चंद्रभूषण प्रसाद, शिवशंकर प्रसाद, नीतीश कुमार, गौतम कुमार, नवीन कुमार, राजपति चौधरी, कपिलदेव चौधरी सहित सैकड़ों लोगों का हस्ताक्षर शामिल हैं. ज्ञात हो कि बीते मार्च 2017 में जनशिकायत पर डंडारी बीडीओ ने उक्त पॉल्ट्री फॉर्म स्थल की जांच मनरेगा के कनीय अभियंता व प्रखंड पशु चिकित्सकों से करायी थी. जांच में पाया गया कि पॉल्ट्री फॉर्म पंजीकृत नहीं है.
रिहायशी इलाके से 500 मीटर की दूरी पर नहीं है. साफ-सफाई का उचित प्रबंधन नहीं रखा गया है. जांचकर्ताओं की रिपोर्ट के आलोक में बीडीओ ने अपने ज्ञापांक 562 दिनांक 21 मार्च के माध्यम से एसडीओ से कार्रवाई की अनुशंसा की थी. लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. इससे लोगों में आक्रोश पनपते जा रहा है. वहीं एसडीओ ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया.