11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड की सड़क पर रहती है सालों भर जलजमाव की स्थिति

बक्सर : नगर के वार्ड 15 मृत नहर से पूरब एसपी रोड से बक्सर-आरा रोड के बीच स्थित है. वार्ड गंगा एवं मृत नहर के किनारे बसा है. एक बड़ी आबादी बसी है, जिनकी मुख्य समस्या वार्ड में पानी की निकासी एवं सिवरेज ट्रीटमेंट कंपनी द्वारा खोद दी गयी सड़क है. सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की […]

बक्सर : नगर के वार्ड 15 मृत नहर से पूरब एसपी रोड से बक्सर-आरा रोड के बीच स्थित है. वार्ड गंगा एवं मृत नहर के किनारे बसा है. एक बड़ी आबादी बसी है, जिनकी मुख्य समस्या वार्ड में पानी की निकासी एवं सिवरेज ट्रीटमेंट कंपनी द्वारा खोद दी गयी सड़क है. सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की लगनेवाली इकाई इसी वार्ड में शामिल है. वार्ड में जल निकासी के साथ गली नाली निर्माण की भी समस्या है. इसको लेकर वार्ड की जनता ने नयी उम्मीदों के साथ नये वार्ड पार्षद का चुनाव किया है. नये पार्षद के समक्ष वार्ड की समस्याएं चुनौती बनकर खड़ी हैं.
विगत कई वर्षों से सारीमपुर जानेवाली मुख्य सड़क पर बहनेवाले नाली के पानी का निदान नहीं हो सका है. जलजमाव के कारण रास्ता काफी खतरनाक हो गया है, जहां प्रतिदिन दो पहिये वाहनचालक गिरते नजर आते हैं. विगत पांच सालों में वार्ड में कई नली गलियों का निर्माण हुआ है. वार्ड में कचरा निस्तारण के लिए जगह की कमी भी स्पष्ट झलकती है. लोग वार्ड में अपने कचरे का निस्तारण खाली जगहों में कर देते हैं, जिससे वार्ड में बीमारी फैलने की आशंका बराबर बनी रहती है.
कहते हैं पार्षद दूर होंगी समस्याएं
वार्ड नंबर 15 से चयनित वार्ड पार्षद महेंद्र राम का कहना है कि वार्ड में समस्याएं बहुत हैं. समस्याओं को मैंने चुनौती के रूप में स्वीकार किया है. वार्ड की सभी समस्याओं को आवश्यकतानुसार क्रमवार दूर करने की प्रयास किया जायेगा. वार्ड में पहली प्राथमिकता के तौर पर सारीमपुर जानेवाली सड़क के किनारे नाली बनाकर वर्षों से कायम समस्या को दूर किया जायेगा.
सभी कच्ची गलियों को पूरा कराने का प्रयास रहेगा. वार्ड में ही गंदा पानी शोधन के लिए सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की यूनिट लगा है, जो पूरे नगर की पानी को स्वच्छ बनाकर पुन: उपयोग या गंगा में प्रवाहित किया जायेगा. टूट गयी सड़कों को मरम्मत कार्य कराना आवश्यक है. भी इसके साथ वार्ड के लोगों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना भी शामिल है. छोटकी सारीमपुर का कुछ भाग एवं मठिया मुहल्ला का कुछ शामिल है. वार्ड में विकास का काम काफी तेजी से कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें