18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल नियमों के पालन का संकल्प लें यात्री

कोलकाता: सुरक्षित और सुगम रेल यात्रा के लिए यह जरूरी है कि यात्री रेल नियमों का पालन करने का संकल्प लें. किसी भी नियम को जबरन पालन ज्यादा दिनों तक नहीं कराया जा सकता. यात्री अगर रेलवे को बेहतर करने लिए जागरूक होंगे, तो हम विश्व के सबसे बड़ी रेलवे (भारतीय रेलवे) को विश्व की […]

कोलकाता: सुरक्षित और सुगम रेल यात्रा के लिए यह जरूरी है कि यात्री रेल नियमों का पालन करने का संकल्प लें. किसी भी नियम को जबरन पालन ज्यादा दिनों तक नहीं कराया जा सकता. यात्री अगर रेलवे को बेहतर करने लिए जागरूक होंगे, तो हम विश्व के सबसे बड़ी रेलवे (भारतीय रेलवे) को विश्व की सबसे बेहतर रेलवे भी बना सकते हैं.

उक्त बातें पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरिंद्र राव ने कहीं. शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय लेबल क्रॉसिंग दिवस के अवसर पर बीबीडी बाग रेलवे स्टेशन के लेबल क्रॉसिंग पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया कि यदि रेल क्रॉसिंग बंद हो, तो कतई रेल लाइन पार न करें. इस दौरान महाप्रबंधक ने कहा कि रेल लाइन पार करते समय या प्लेटफॉर्म पर टहलते समय भी मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचें. इस दौरान रेलकर्मियों द्वारा यात्रियों के बीच एलसी गेट से संबंधित नियमोंवाले लीफलेट बांटे गये.

साथ ही रेलवे की सांस्कृतिक टीम ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर यात्रियों को जागरूक किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर महाप्रबंधक सतीश कुमार, चीफ सेफ्टी अधिकारी गौतम बनर्जी, सियालदह रेल मंडल के प्रबंधक बासुदेव पांडा और पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के साथ सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें