उन्होंने बताया कि इस कमेटी से जुड़े सदस्य हर सुबह पांच बजे से अपने-अपने ऐसे क्षेत्रों में नजर रखेंगे, जहां लोग खूले में शौच करते हैं. खूले में शौच करनेवालों को राज्य सरकार के पहल पर बनाये गये पक्के शौचालयों को ही इस्तेमाल करने और इसकी आदत डालने के लिए सचेत करेंगे.
श्री सिंह ने कहा कि जो ग्रामीण खूले में शौच करने की आदत को नहीं छोड़ते तो पकड़े जाने पर जुर्माना भी लगाया जायेगा. साथ ही यह नजरबंदी कमेटी के सदस्य ग्रामीणों को खूले में शौच करने से सेहत पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से भी सचेत करायेंगे. आज श्री सिंह ने अपने क्षेत्रों में विभिन्न ग्रामीणों के घरों में बनाये गये कई पक्के शौचालयों का शुभारंभ भी किया. इस अवसर पर भारी तादाद में स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे.