Advertisement
छापेमारी में दारू और 210 किलो जावा महुआ बरामद
मसौढ़ी : भगवानगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर बीते गुरुवार की रात इब्राहिमपुर गांव के तीन धंधेबाजों के घरों पर छापेमारी कर दो लीटर दारू, 210 किलो जावा महुआ और दारू बनाने का उपकरण बरामद कर लिया. हालांकि, पुलिस के आने की भनक पाकर तीनों धंधेबाज अपने घरों से फरार हो गये. इस संबंध में […]
मसौढ़ी : भगवानगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर बीते गुरुवार की रात इब्राहिमपुर गांव के तीन धंधेबाजों के घरों पर छापेमारी कर दो लीटर दारू, 210 किलो जावा महुआ और दारू बनाने का उपकरण बरामद कर लिया. हालांकि, पुलिस के आने की भनक पाकर तीनों धंधेबाज अपने घरों से फरार हो गये.
इस संबंध में पुलिस ने गांव केहुलास यादव, विनोद यादव व रामदयाल यादव उर्फ भूरा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.12 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार : फुलवारीशरीफ. बेऊर थाने की पुलिस ने सिपारा रेलवे गुमटी के पास ऑटो पर शराब लेकर जा रहे दो लोगों के साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. बेऊर थानेदार राकेश कुमार यादव ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने सिपारा रेलवे गुमटी के पास से एक ऑटो की तलाशी ली.ऑटो पर सवार गया
निवासी सुनील एवं जहानाबाद निवासी लाल बाबू के पास से एक झोला में 12 बोतल अंगरेजी शराब की बरामदगी की गयी. पुलिस ने ऑटो चालक रमेश यादव समेत तीनों को शराब अधिनियम के तहत जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है. वहीं, गौरीचक पुलिस ने विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को चक नियामत गांव से शराब के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से छह लीटर महुआ शराब बरामद की है.
इनकी पहचान चक नियामत निवासी टुनटुन बिंद एवं जैतिया निवासी सुनील साव के रूप में की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement