धनबाद : चुटियारो सरकारी तालाब में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य को लेकर रांगाटांड़ एवं चुटियारो के ग्रामीण भिड़ गये. रांगाटांड़ के ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो सौ की संख्या में चुटियारो गांव के लोगों ने हरवेे हथियार सेलैस होकर गुरुवार रात दो बजे के करीब गांवपर हमला बोल दिया और जमकर पत्थरबाजी की. महिलाओं के साथ अभद्रता भी की. घटना का मुख्य कारण तालाब के डाक लेने में रांगाटांड़ के लोगों का शामिल होना बताया जाता है. गुरुवार को इसमामलेको लेकर भाजपा नेता के पिता की पिटाई चुटियारो के युवकों ने कर दी थी. घटना को लेकर दोनों गांवों में भारी तनाव है.