21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआइटी मेसरा के स्टूडेंट रहे पुलकित का आइडिया, खबरी एप पर 24 घंटे न्यूज

बड़े शहर के बड़े संस्थान से पढ़ लेने मात्र से ही आइडियाज आयेंगे, ऐसा नहीं है. छोटे शहरों के युवाओं में भी प्रतिभा होती है. झारखंड जैसे राज्य से भी हाल के दिनों में कई बेहतरीन आइडियाज देश को मिले हैं. अब तो आलम है कि यहां से निकलने वाले आइडिया समय की मांग के […]

बड़े शहर के बड़े संस्थान से पढ़ लेने मात्र से ही आइडियाज आयेंगे, ऐसा नहीं है. छोटे शहरों के युवाओं में भी प्रतिभा होती है. झारखंड जैसे राज्य से भी हाल के दिनों में कई बेहतरीन आइडियाज देश को मिले हैं. अब तो आलम है कि यहां से निकलने वाले आइडिया समय की मांग के अनुरूप होते हैं.

इनोवेटिव आइडियाज की कड़ी में एक नया नाम है मोबाइल एप खबरी का. यह न्यूज कंटेट से जुड़ा ऐसा एप है, जो कई रूपों में आपको देश-दुनिया की तमाम बड़ी-छोटी खबरों से आपको अपडेट रखता है. इस अाइडिया को मूर्त रूप देने वाला यंग माइंड देश के किसी बड़े शहर से नहीं है. इसे डेवलप किया है बीआइटी मेसरा के स्टूडेंट रहे पुलकित शर्मा ने.

24 घंटे सुनेंगे न्यूज

देश में जैसे-जैसे मोबाइल धारकों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे स्मार्टफोन के इस्तेमाल के तरीके भी बढ़ रहे हैं. इसी डेवलपमेंट की कड़ी है खबरी. इसे गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके माध्यम से आप 24 घंटे न्यूज सुन सकते हैं. इसके अतिरिक्त इसमें एक और सुविधा भी है. इसके तहत आप चाहें तो न्यूज बुलेटिन को डाउनलोड करके ऑफलाइन भी सुन सकते हैं. अब तक इसके 50 हजार से अधिक यूजर हैं. पुलकित ने इस ऐप को खबरी नाम दिया है.

हिंदी-अंगरेजी में होंगी खबरें

इस एप की मार्फत हिंदी और अंगरेजी दोनों ही भाषाओं में समाचार सुन सकते हैं. इस एप का फायदा यह होगा कि इससे एफएम रेडियो की कमी पूरी हो जायेगी और दूसरी बात यह कि रेडियो का कभी-कभी सिग्नल नहीं मिलता है. इससे दिक्कत होती है, लेकिन खबरी के साथ ऐसी कोई परेशानी नहीं है. खबरी एप के जरिए आप राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, व्यापार, प्रौद्योगिकी, खेल और मनोरंजन जगत की सभी मुख्य खबरें आप 24 घंटे सुन सकते हैं. यूजर्स की सुविधा के लिए खबरी ऐप में ऑटो-प्ले बटन दिया भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप लगातार बिना किसी परेशानी के अपना काम करते हुए देश-दुनिया की तमाम खबरों को सुन सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें