Advertisement
ठंडे पानी की करें व्यवस्था
चतरा : डीसी संदीप सिंह गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में हो रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता व संवेदक को गुणवत्ता युक्त कार्य कराने का निर्देश दिया. डीसी ने अस्पताल के डीएस डॉ कृष्ण कुमार को चिलर (ठंडा पानी) लगाने का निर्देश दिया, […]
चतरा : डीसी संदीप सिंह गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में हो रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता व संवेदक को गुणवत्ता युक्त कार्य कराने का निर्देश दिया. डीसी ने अस्पताल के डीएस डॉ कृष्ण कुमार को चिलर (ठंडा पानी) लगाने का निर्देश दिया, ताकि मरीज व परिजनों को गरमी के दिनों में ठंडा पानी मिल सके. शौचालय में सभी सुविधा उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने महिला, पुरुष वार्ड, लेबर रूम समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा. अस्पताल परिसर समेत कमरे में रखे गये कचरा को अविलंब हटाने को कहा गया. उपायुक्त ने अस्पताल में सभी प्रकार की आवश्यक दवाई नियमित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएस ने बताया की वित्तीय प्रभार नहीं मिलने से दवा समेत अन्य समान की खरीदारी में परेशानी हो रही हैं. प्रभार मिलने के बाद सभी प्रकार की सुविधा सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement