14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य व पर्यावरण दोनों के लिए प्लास्टिक खतरनाक

गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद के सभागार में गुरुवार को प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गयी. नगर परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में सरकार द्वारा पांच जून से लगाये जा रहे प्लास्टिक पर पूर्णत: प्रतिबंध को प्रभावी बनाने को लेकर उपस्थित वार्ड सदस्यों, समाजसेवी संगठनों एवं स्वयं सहायता समूह […]

गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद के सभागार में गुरुवार को प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गयी. नगर परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में सरकार द्वारा पांच जून से लगाये जा रहे प्लास्टिक पर पूर्णत: प्रतिबंध को प्रभावी बनाने को लेकर उपस्थित वार्ड सदस्यों, समाजसेवी संगठनों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच विमर्श किया गया़
साथ ही उपस्थित लोगों ने अपने व्यक्तिगत स्तर से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया़ कार्यशाला में अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा खतरा है़ इसके प्रति लोगों को जागरूक कर इसके उपयोग को समाप्त करना होगा़ उन्होंने कहा कि सरकार ने झारखंड को प्लास्टिक मुक्त घोषित करने का निर्णय लेकर अच्छा कदम उठाया है़
गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में इसको सफल बनाया जायेगा़ नप उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि प्लास्टिक पर प्रतिबंध को सफल बनाने में महिलाओं को विशेष भूमिका निभानी होगी़ उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के उपयोग से व्यक्ति का जहां स्वास्थ्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है, वहीं इसके वजह से कई समस्याएं झेलनी पड़ती है़ पर्यावरण को भी काफी खतरा हो रहा है़
उन्होंने कहा कि सरकार के इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी नागरिकों को जागरूक होना पड़ेगा़ कार्यपालक पदाधिकारी खागो यादव ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग कर लोग इसके कूड़े को नालियों में डाल देते हैं, जिसके कारण नालियां जाम हो जाती हैं. बाहर रखे प्लास्टिक को पशुओं के खाने से उनकी मौत हो जाती है़
प्लास्टिक से कैंसर सहित कई प्रकार की बीमारियां होती हैं. रेडक्रॉस सोसाइटी के ब्लड डोनेशन चेयरमैन कृत्यानंद श्रीवास्तव ने कहा कि प्लास्टिक पर प्रतिबंध सभी के हित में हैं.
इसे सफल बनाने के लिए सबको मिल कर काम करना होगा़ पर्यावरण परिवार के अध्यक्ष डॉ पातंजिल केसरी ने कहा कि प्लास्टिक पर प्रतिबंध के साथ-साथ हम सबों को मिलकर स्वच्छता, जल संरक्षण व पर्यावरण पर भी काम करना होगा़ इसके पूर्व सिटी मैनेजर नजीबुल्लाह अंसारी ने प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाये जाने के पूर्व नगर परिषद द्वारा किये जा रहे प्रयासों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी़ कार्यशाला में विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, दलित विकास मंच के पंकज कुमार चौबे, वार्ड पार्षद अमरदीप बैठा व विजय ठाकुर ने भी विचार व्यक्त किये़
दो ही वार्ड पार्षद शामिल हुए
उपायुक्त के निर्देश के आलोक में एक जून को जिले के गढ़वा, मझिआंव व नगरऊंटारी नगर पंचायत में अलग-अलग कार्यशाला आयोजित कर लोगों को इसके संबंध में जानकारी देनी थी़ इसके आलोक में गढ़वा नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यशाला में यहां के 20 वार्ड पार्षदों में से मात्र दो वार्ड पार्षद ही शामिल हुए. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर परिषद द्वारा सभी वार्ड पार्षदों को पत्र भेजे गये हैं. बावजूद अधिकांश वार्ड पार्षद अनुपस्थित रहे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें