7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च में चालू हो जायेगा हाजीपुर आरओबी

पटना : उत्तर बिहार जाने के क्रम में हाजीपुर शहर में रेलवे क्रॉसिंग के पास घंटों जाम में फंसनेवाले लोगों को राहत मिलेगी. अगले साल मार्च से रेल के गुजरने तक क्रॉसिंग के पास लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मार्च में आरओबी का निर्माण पूरा कर उसे चालू कर दिया जायेगा. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोर लेन […]

पटना : उत्तर बिहार जाने के क्रम में हाजीपुर शहर में रेलवे क्रॉसिंग के पास घंटों जाम में फंसनेवाले लोगों को राहत मिलेगी. अगले साल मार्च से रेल के गुजरने तक क्रॉसिंग के पास लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मार्च में आरओबी का निर्माण पूरा कर उसे चालू कर दिया जायेगा.
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोर लेन में हाजीपुर में रेलवे क्रॉसिंग के पास आरओबी के निर्माण का काम शुरू हो गया है. जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण पिछले दो साल से काम बाधित था. साथ ही जमीन किनारे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किये जाने से काम प्रभावित हो रहा था. इससे आरओबी का निर्माण नहीं हो रहा था. एनएचएआइ ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर उन बाधाओं को दूर कर लिया है. आरओबी के नहीं बनने से रेल के गुजरने तक लोगों को इंतजार करना पडता है. इससे काफी जाम की समस्या होती है.
आरओबी के निर्माण पर 30 करोड़ रुपये खर्च
हाजीपुर में आरओबी के निर्माण पर लगभग 30 करोड़ खर्च अनुमानित है. आरओबी का निर्माण गैमन इंडिया कर रही है. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोर लेन का निर्माण उक्त कंपनी ने किया है. एनएचएआइ के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि आरओबी का निर्माण शुरू हो गया है.
आरओबी के निर्माण की बाधाओं को दूर कर लिया गया है. अगले साल मार्च में आरओबी का निर्माण पूरा कर उसे चालू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें