इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने पर्यटकों व यात्रियों से भी बातचीत की. गौरतलब है कि पर्यटकों से मनमाना भाड़ा लेने की कई शिकायतें मिल चुकी है. उसके बाद सिलीगुड़ी सहित उत्तर बंगाल के विभन्न टूर ऑपरेटरों के साथ राज्य के पर्यटनमंत्री गौतम देव ने बैठक की थी और पुलिस प्रशासन को जांच करने का निर्देश दिया था.
Advertisement
अधिक किराया लेने वाले टैक्सी ऑपरेटरों के खिलाफ अभियान
सिलीगुड़ी. गाड़ी मालिकों द्वारा पर्यटकों से अधिक पैसे लेने की कई शिकायतें मिलने के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट व एमवीआइ ने शहर में विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया. न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन, सिलीगुड़ी जंक्शन व बागडोगरा एयरपोर्ट पर अभियान में ऐसे टैक्सी चालकों के खिलाफ कार्यवाइ की गयी. ऐसे टैक्सियों के रेट चार्ट की […]
सिलीगुड़ी. गाड़ी मालिकों द्वारा पर्यटकों से अधिक पैसे लेने की कई शिकायतें मिलने के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट व एमवीआइ ने शहर में विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया. न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन, सिलीगुड़ी जंक्शन व बागडोगरा एयरपोर्ट पर अभियान में ऐसे टैक्सी चालकों के खिलाफ कार्यवाइ की गयी. ऐसे टैक्सियों के रेट चार्ट की जांच की गयी.
गुरुवार की सुबह से ही रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस व टैक्सी स्टैंड पर पुलिस व एमवीआइ अधिकारियों को देखकर गहमा गहमी शुरु हो गयी. मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर सीएस लेप्चा ने उक्त बताया कि वाहन मालिकों को सरकारी नियम मानकर चलना होगा. इधर,शहर के टूर ऑपरेटरों के संगठन एतवा के सम्राट सान्याल ने बताया कि अधिक किराया लेने के लिये वाहन की कमी और होटल में कमरे नहीं होने की की बात कही जाती है. जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. इस मामले को लेकर राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने टूर ऑपरेटर, होटल मालिक व टैक्सी चालकों व संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की है. यह बात सच है कि पिछले नौ वर्षों से किराया नहीं बढ़ाया गया है लेकिन इसके लिये पर्यटकों को परेशान नहीं किया जा सकता. इस सीजन में उम्मीद से अधिक पर्यटक उत्तर बंगाल आ चुके हैं. अभी गरमी तथा पूजा का सीजन बाकी है. टैक्सी व होटल मालिकों के लालच का असर पूरे पर्यटन व्यवसाय पर पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement