बाइकर्स गैंग का पटना में आतंक
पटना : कंकड़बाग थाने के एमआइजी में 12 मई को हुए पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह की पत्नी शुप्रभा के साथ हुई चेन लूट की घटना के बाद एक बार फिर बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने पटना वीमेंस कॉलेज की छात्रा प्रगति प्रकाश के हाथ से मोबाइल फोन झपट्टा मार कर छीन लिया. प्रगति पीसी कॉलोनी के बी सेक्टर की रहने वाली है. वह अपने मोबाइल फोन से बात करते हुए जा रही थी.
इसी दौरान एमडीएस स्कूल के पास बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीन लिया. अचानक हुई इस घटना के बाद छात्रा ने शोर मचाया, लेकिन अपराधी भाग गये. बाइकर्स गैंग के खिलाफ छात्रा ने कंकड़बाग पुलिस व एसएसपी मनु महाराज से शिकायत की. पुलिस ने वीडियो फुटेज से अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी है. हालांकि, ऐसी घटनाएं लगभग सभी थाना क्षेत्र में घट रही हैं. इसे शहर में सक्रिय बाइकर्स गैंग अंजाम दे रहे हैं. 12 मई को पूर्व मंत्री की पत्नी शुप्रभा सिंह से अहले सुबह ही अपराधियों ने सोने की चेन पिस्टल की नोंक पर छीन ली थी. इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने निलंबित भी कर दिया था. उसी दिन बुद्धा कॉलोनी में एक महिला से चेन छीनने का प्रयास किया था.
अहले सुबह गैंग के निशाने पर महिलाएं
बाइकर्स गैंग के निशाने पर महिलाएं व छात्राएं हैं. यह गैंग सुबह में ही ज्यादातर घटनाओं को अंजाम देते हैं. इस समय सड़क पर आमतौर पर कम लोग होते हैं. सड़कें सूनी रहती हैं. इस कारण अपराधियों को भागने में आसानी होती है.
हाल की घटनाएं
अनिसाबाद में एक डॉक्टर की मां ललिता देवी से बाइक सवार अपराधियों ने सोने की चेन झपट्टा मार कर छीन लिया था. वह सुबह में मॉर्निग वाक करने के लिए निकली थी.
श्रीकृष्णापुरी थाने के राजेश पथ में एक महिला का बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मार कर पर्स छीन लिया था. महिला भी मॉर्निंग वाक कर अपने घर लौट रही थी.