11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीयू का सबसे पुराना कॉलेज है सेंट स्टीफंस

दिल्ली/रांची: डीयू के शीर्ष कॉलेजों में सेंट स्टीफंस कॉलेज का नाम शुमार है. सेंट स्टीफंस कॉलेज की स्थापना 1881 में कैंब्रिज मिशन टू दिल्ली के सदस्यों ने की थी. शुरू में इसमें सिर्फ सिर्फ पांच विद्यार्थी और तीन फैकल्टी मेंबर थे. वर्ष 1891 में इस कॉलेज को दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की इमारत में शिफ्ट […]

दिल्ली/रांची: डीयू के शीर्ष कॉलेजों में सेंट स्टीफंस कॉलेज का नाम शुमार है. सेंट स्टीफंस कॉलेज की स्थापना 1881 में कैंब्रिज मिशन टू दिल्ली के सदस्यों ने की थी. शुरू में इसमें सिर्फ सिर्फ पांच विद्यार्थी और तीन फैकल्टी मेंबर थे. वर्ष 1891 में इस कॉलेज को दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की इमारत में शिफ्ट कर दिया गया. शुरुआत में यह कॉलेज कलकत्ता यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड था.

उसके बाद यह पंजाब यूनिवर्सिटी से एफिलिएट हो गया. वर्ष 1922 में जब दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई, तब सेंट स्टीफंस डीयू के तीन मूल कॉलेजों में से एक बन गया. वर्ष 1941 में इस कॉलेज को यूनिवर्सिटी एन्क्लेव में अपनी वर्तमान इमारत में शिफ्ट कर दिया गया. दिल्ली के नॉर्थ कैंपस में स्थित यह कॉलेज डीयू का सबसे पुराना कॉलेज है. इसमें ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होती है. इस कॉलेज के कई पुराने छात्र काफी प्रसिद्ध रहे हैं. कॉलेज के छात्रों को स्टेफेनियन कहा जाता है.

कोर्स: इसमें अर्थशास्त्र, अंगरेजी, इतिहास, गणित, रसायन विज्ञान, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, और भौतिकी में बीए ऑनर्स की पढ़ाई होती है. पीजी स्तर पर अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, गणित, आॅपरेशन रिसर्च, रसायन शास्त्र व भौतिकी की भी पढ़ाई होती है. इस कॉलेज में आधुनिक सुविधाओं से युक्त छह छात्रावास हैं, जिनमें लगभग 350 विद्यार्थी रहते हैं. पूरा हॉस्टल इंटरनेट की सुविधा से जुड़ा है.
एलुम्नाई : पवन कुमार वर्मा, सागरिका घोष, बेंजामिन गिलानी, अनुराग माथुर, चंदन मित्रा, शशि थरूर, सिद्धार्थ काक, अमिताव घोष के साथ ही तीन देशों के राष्ट्रपति तक शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें