9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटिस: प्रभात खबर में प्रकाशित खबर पर शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई, नौ जिलों के डीइओ को शोकॉज

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इंटर की परीक्षा में खराब रिजल्ट को लेकर नौ जिलों के डीइओ को शोकॉज जारी किया है. प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है. रांची: इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 में खराब रिजल्ट के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने नौ […]

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इंटर की परीक्षा में खराब रिजल्ट को लेकर नौ जिलों के डीइओ को शोकॉज जारी किया है. प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है.
रांची: इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 में खराब रिजल्ट के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने नौ जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इन जिलों में कुछ प्लस टू हाइस्कूल के सभी बच्चे इंटर साइंस की परीक्षा में फेल हो गये थे.

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर खराब रिजल्ट के लिए जवाब देने को कहा है.

विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि किसी भी प्लस टू उच्च विद्यालय में शत-प्रतिशत बच्चों का फेल होना अत्यंत चिंताजनक है. जिला शिक्षा पदाधिकारी से पूछा गया है कि खराब रिजल्ट के लिए उनके खिलाफ क्यों न अनुशानिक कार्रवाई की जाये. पत्र में प्रभात खबर में एक जून को प्रकाशित खबर (12 स्कूल 36 शिक्षक 36 बच्चे सभी फेल) का जिक्र किया गया है. डीइओ को पांच जून तक अपना पक्ष रखने को कहा गया है. डीइओ द्वारा जवाब दिये जाने के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
शिक्षकों पर भी होगी कार्रवाई
प्लस टू हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को रिजल्ट की समीक्षा कर रिपोर्ट देने को कहा है. वैसे विद्यालय जहां इंटरमीडिएट में एक भी परीक्षार्थी पास नहीं हुए हैं, वहां के प्रधानाध्यापक व संबंधित विषय के शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. शिक्षकों के अधिकतम तीन व कम-से-कम एक वेतन वृद्धि पर रोक लगायी जा सकती है.
बीआइटी प्लस टू से हटाये जायेंगे शिक्षक
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी रिजल्ट की समीक्षा शुरू कर दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सभी विद्यालयों से रिजल्ट के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी गयी है. डीइओ ने बताया कि बीआइटी प्लस टू उच्च विद्यालय से शिक्षकों को हटाया जायेगा. जिस विषय में हाइस्कूल में भी शिक्षक है व प्लस टू के भी शिक्षक हैं, उन विषयों में प्लस टू के शिक्षक को ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में भेजा जायेगा.
इन जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी काे नोटिस
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा रांची, हजारीबाग, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, खूंटी, गढ़वा, सरायकेला-खरसावां व गोड्डा जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें