उधवा : नगर थाना पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गुरुवार की सुबह राधानगर थाना क्षेत्र के मिर्जानगर गांव में छापेमारी कर एक चोरी की लाल रंग की बाइक के साथ मिर्जानगर निवसी लालू मंडल को गिरफ्तार किया. जिसे न्यायिक हिरासत में पाकुड़ ले जाया गया. जानकारी के अनुसार बुधवार को पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी करते राधानगर थाना क्षेत्र के मिर्जानगर का युवक करण मंडल पकड़ाया था. जिसे ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया था.
इस संबंध में पाकुड़ नगर थाना कांड संख्या 54/17 में मामला दर्ज किया गया है. करण मंडल की निशानदेही पर पाकुड़ पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर एक चोरी की बाइक की है. जिसका नंबर बदलकर जेएच18ए-4644 कर दिया गया है. चेचिस व इंजन नंबर मिलाने पर इसका खुलासा हुआ है. छापेमारी दल में पाकुड़ नगर थाना के प्रसाद यादव एवं राधानगर थाना के सअनि अली अकबर खान सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.