मुजफ्फरपुर : थाने में पकड़े गये शराब को नष्ट किया जा रहा है. दादर स्थित बिहार बिवरेज कारपोरेशन लिमिटेड (बीएसबीसीएल) के गोदाम परिसर में ब्रह्मपुरा, बोचहां, तुर्की समेत विभिन्न थानों से जब्त विदेशी शराब को नष्ट किया गया. डीएम धर्मेंद्र सिंह के आदेश पर एसडीएम वेस्ट रंजीता की निगरानी में शराब की बोतलों पर रोलर चलाया गया.
करीब 10,058 लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया है. उत्पाद अधीक्षक दीनबंधू ने बताया कि जब्त शराब को बीएसबीसीएल में नष्ट किया गया है. मौके पर एसडीओ वेस्ट के अलावा नगर डीएसपी आशीष आनंद, उत्पाद निरीक्षक सौरभ कुमार, विभिन्न थानों के पदाधिकारी व बीएसबीसीएल के कर्मचारी मौजूद थे.