मुंगेर : भारतीय जनता पार्टी की ओर से सदर प्रखंड के हसनपुर गांव में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीन वर्षों के सफल कार्यकाल को बताया गया और निर्णय लिया गया कि भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलायेंगे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सह भाजपा के बिहार प्रदेश प्रभारी सीआर पाटिल ने दीप जलाकर तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि देश के जिन गांवों में लोग बिजली की कल्पना करना भी भूल चुके थे, वहां प्रधानमंत्री ने रोशनी फैलाने का काम किया़ 7.35 करोड़ युवाओं को रोजगार के लिए ऋण दिया़
मौके पर मौजूद पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजफर शमसी, जिलाध्यक्ष लाल मोहन गुप्ता, प्रणव कुमार यादव, बेबी चंकी, राजीव रंजन कुमार उर्फ डब्लू तथा पिंकी कुशवाहा ने भी केंद्र सरकार के 3 साल की उपलब्धियों को गिनायी तथा बिहार सरकार पर हमला बोला़