19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी में 300 नये पोल क्षतिग्रस्त एजेंसी की जांच को कमेटी गठित

बिजली विभाग की समीक्षा बैठक में लिया गया फैसला पोल गिरने के कारण जिले की बिजली व्यवस्था हो गयी थी बुरी तरह प्रभावित पूर्णिया : गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में सांसद संतोष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में बिजली से संबंधित मामला छाया रहा. बिजली विभाग की उपलब्धियों […]

बिजली विभाग की समीक्षा बैठक में लिया गया फैसला

पोल गिरने के कारण जिले की
बिजली व्यवस्था हो गयी थी बुरी तरह प्रभावित
पूर्णिया : गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में सांसद संतोष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में बिजली से संबंधित मामला छाया रहा. बिजली विभाग की उपलब्धियों की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि पिछले दिनों आंधी के कारण करीब तीन सौ बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हुए, जिससे बिजली व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गयी. सबसे गंभीर बात यह रही कि जितने भी पोल क्षतिग्रस्त हुए उनमें ज्यादातर पोल हाल में ही लगाये गये थे. नये पोलों की आपूर्ति बजाज एजेंसी ने की है.
सदस्यों ने पोल की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए फौरन जांच कराने की बात कही. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए समिति ने जांच कराने का फैसला किया. समिति की ओर से जांच के लिए कमेटी का भी गठन कर दिया गया. बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता, अनुमंडल पदाधिकारी एवं ग्रामीण कार्य विभाग धमदाहा के कार्यपालक अभियंता को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.
बिजली कनेक्शन के सत्यापन के लिए सर्वे : समिति ने बिजली के बिल में सुधार के लिए प्रत्येक विद्युत अनुमंडल कार्यालय में स्थायी रूप से काउंटर स्थापित करने का निर्देश दिया. बजाज एजेंसी द्वारा कसबा, बनमनखी व जलालगढ़
आंधी में 300 नये…
प्रखंड में बीपीएल परिवारों को लगभग शत-प्रतिशत विद्युत कनेक्शन दिया गया है. इसके सत्यापन के लिए सर्वे भी कराया जा रहा है. सभी सदस्यों से भी छूटे हुए बीपीएल परिवारों के संदर्भ में जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें