अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित टॉरो यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर किम फोटेनहॉएर का कहना है कि लोग घरों से बाहर खुले में बहुत कम समय बिता रहे हैं और जब भी वे बाहर निकलते हैं, सनस्क्रीन लगा कर निकलते हैं. ऐसे में उनके शरीर की विटामिन डी निर्माण की क्षमता खत्म हो जाती है.
त्वचा के कैंसर से अपना बचाव के लिए हल्की धूप में बिना सनस्क्रीन लगाये निकलना बेहतर समझा गया है, क्योंकि इससे शरीर में विटामिन डी का स्तर बढ़ाने में मदद मिलती है.