भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बॉटनिकल गार्डन को स्मार्ट सिटी में शामिल किया जायेगा. कभी देश भर में चर्चित रहनेवाला यह गार्डन वर्तमान में उपेक्षित स्थिति में है.
बुधवार को टीएमबीयू के कुलपति प्रो नलिनी कांत झा भागलपुर के जिलाधिकारी से मिले. इसी दौरान बॉटनिकल गार्डन पर चर्चा हुई. कुलपति ने बताया कि जिलाधिकारी ने बॉटनिकल गार्डन को स्मार्ट सिटी में शामिल किये जाने का भरोसा दिलाया है. टीएमबीयू का बॉटनिकल गार्डन सात एकड़ में फैला है. पूर्व में विवि के बॉटनिकल गार्डेन का नाम देश ही नहीं, एशिया में भी हुआ करता था. यह फंड व देखरेख के अभाव में बदहाल हो गया है.