22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी: शहर के 50 प्रतिशत एटीएम कई दिनों से खाली, बढ़ा आक्रोश एटीएम में रुपये नहीं, तोड़फोड़

भागलपुर : शहर के आधे से अधिक एटीएम कई दिनों से खाली हैं. लोगों की परेशानी रोज बढ़ती जा रही है. महीने के पहले सप्ताह में तो एटीएम में और भीड़ बढ़ जाती है. लेकिन कई एटीएम में पैसे नहीं होने से लोगों को पैसे निकासी में काफी परेशानी हो रही है. बुधवार के तो […]

भागलपुर : शहर के आधे से अधिक एटीएम कई दिनों से खाली हैं. लोगों की परेशानी रोज बढ़ती जा रही है. महीने के पहले सप्ताह में तो एटीएम में और भीड़ बढ़ जाती है. लेकिन कई एटीएम में पैसे नहीं होने से लोगों को पैसे निकासी में काफी परेशानी हो रही है. बुधवार के तो आक्रोशित लोगों ने शहर के कुछ एटीएम में तोड़फोड़ भी की.

शहर के बरारी, तिलकामांझी, कचहरी, आदमपुर रोड सहित दक्षिणी क्षेत्र का कई एटीएम बेकार हो गया है. गुस्साये लोगों ने बुधवार को मिरजान मार्ग के स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक के एटीएम के शीशा वाले गेट को फोड़ दिया. इस क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे हैं. शहर में स्टेट बैंक मुख्य के ई-कार्नर का एटीएम से पैसे निकल रहे थे. लेकिन यहां लोगों की भीड़ लगी थी. वहीं उसके बगल के एटीएम का शटर गिरा हुआ था.

कड़ी धूप में भटक रहे लोग : कड़ी धूप में एक एटीएम से दूसरे एटीम जा जाकर लोग थक रहे हैं.
रिजर्व बैंक में करेंसी संकट दूर होने तक रहेगी परेशानी : रिजर्व बैंक में ही करेंसी का अभाव है. करेंसी संकट दूर होने तक भागलपुर में परेशानी बरकरार रहेगी. फिलहाल रिजर्व बैंक में करेंसी संकट दूर होने के आसार नहीं है. बैंक सूत्रों के अनुसार बैंकों में नकदी की कमी दूर होने में सप्ताह भर लग सकता है. इस पर ही भागलपुर के बैंकों में नकदी की कमी दूर होना निर्भर है.
बैंक चलाना हो रहा मुश्किल : बैंक वालों को भी कैश की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. बैंकों की स्थिति यह है कि रोज के लेनदेन पर किसी तरह काम चलाया जा रहा है. अब तो ब्रांच भी चलाना मुश्किल हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें