Advertisement
बैंकर बन कर देश की सेवा करना चाहती है अलका
समस्तीपुर : कॉमर्स की जिला टॉपर लक्ष्य साइंस एंड कॉमर्स कोचिंग संस्थान की छात्रा रही है. पेठियागाछी निवासी विनोद कुमार साह की पुत्री अलका ने 389 अंक प्राप्त की है. अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ कठिन परिश्रम, कोचिंग के शिक्षकों का सही मार्गदर्शन व संस्थान के अनुशासित वातावरण को देती है. कोचिंग […]
समस्तीपुर : कॉमर्स की जिला टॉपर लक्ष्य साइंस एंड कॉमर्स कोचिंग संस्थान की छात्रा रही है. पेठियागाछी निवासी विनोद कुमार साह की पुत्री अलका ने 389 अंक प्राप्त की है. अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ कठिन परिश्रम, कोचिंग के शिक्षकों का सही मार्गदर्शन व संस्थान के अनुशासित वातावरण को देती है. कोचिंग संस्थान के चेयरमैन ठाकुर उदयशंकर ने बताया कि अलका की सफलता पर उन्हें बेहद खुशी है.
उन्हें दुख इस बात का है कि महज 4 अंकों से वह राज्य टॉपर बनने से चुक गयी. इस संस्थान की छात्रा निशि मेहता टॉप टेन में तीसरे स्थान पर रही है. निशि ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर गांव के मुकेश कुमार की पुत्री है. इसे 366 अंक प्राप्त हुआ है. राजेश राजा को 361 अंक प्राप्त हुआ है. राजा बाधी के उपेंद्र सिंह का पुत्र है. इन छात्र-छात्राओं ने नियमित रूप से कोचिंग में अध्ययन किया. निदेशक ने सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी है. साथ ही कहा है कि वे संस्थान के टॉपरों को आगे की पढ़ाई में हर संभव सहयोग देने के लिए कृतसंकल्पित हैं.
लक्ष्य कोचिंग के चेयरमैन ने बताया कि संस्थान के छात्र अभिषेक कुमार को जहां 395 अंक प्राप्त हुआ. वहीं सुमित कुमार को 391, रिजवाना प्रवीण को 369, सुमन कुमारी को 361 अंक प्राप्त हुआ है. प्रिंस कुमार को 359 अंक मिले हैं. उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक टॉपरों में कई छात्र उनके संस्थान के हैं. प्रथम श्रेणी से अधिकांश छात्र सफल हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement