25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मयोनि पहाड़ी के नीचे सरकारी जमीन पर बन रहे मकान

गया: ब्रह्मयोनि पहाड़ी के नीचे आहर के बगल में सरकारी जमीन पर मकान बनाने का काम धड़ल्ले से जारी है. इसमें कुछ के मकान बन कर तैयार हो गये हैं, तो कुछ ने काम शुरू किया है. शहर से अतिक्रमण का संबंध बहुत पुराना है. शुरू में अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते, पर मामला […]

गया: ब्रह्मयोनि पहाड़ी के नीचे आहर के बगल में सरकारी जमीन पर मकान बनाने का काम धड़ल्ले से जारी है. इसमें कुछ के मकान बन कर तैयार हो गये हैं, तो कुछ ने काम शुरू किया है. शहर से अतिक्रमण का संबंध बहुत पुराना है. शुरू में अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते, पर मामला ज्यादा विकराल होने पर सुध लेते हैं. शहर में कई जगहों पर बड़ी आबादी को अतिक्रमण के कारण फजीहत झेलनी पड़ रही है. इसमें मनसरवा नाला व बॉटम नाले की जमीन पर अतिक्रमण का ताजा मामला सामने आया है.

मनसरवा नाले की जमीन पर अतिक्रमण के कारण पिछले वर्ष बरसात के दिनों में अशोक विहार, मयूर विहार, मधुसूदन कॉलोनी व पंत नगर में लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा था. उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हालात का जायजा लेने गया पहुंचे थे व अधिकारियों को नाले से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. प्रशासन की ओर से अभियान चलाकर इस नाले की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया.

दूसरी तरफ बॉटम नाले के कारण दुर्गाबाड़ी व बारी रोड में हर मौसम जलजमाव बना रहता है. यहां से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया प्रशासन द्वारा चलायी जा रही है. जानकारों का कहना है कि अतिक्रमण शुरू होते ही अधिकारी अगर ध्यान दें, तो यह समस्या सामने आयेगी ही नहीं. एसडीओ विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि सरकारी जमीन पर मकान बनाना अपराध है. किसी भी स्तर पर इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जांच का आदेश सीओ को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें