मुंबई : घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की सतत खरीद के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नयी उंचाई पर पहुंच गए. तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में लगातार पांचवे दिन तेजी देखी गई. यह 74.28 अंक यानी 0.23 प्रतिशत चढ़कर 31,233.68 अंक पर खुला.
पिछले चार सत्र के कारोबार में इसमें 857.76 अंक की बढ़त देखी गई. कल सेंसेक्स 31,159.40 अंक पर बंद हुआ और दिन में कारोबार के दौरान 31,220.38 अंक के उच्च स्तर तक पहुंच गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.