Advertisement
चार बाइक लिफ्टर धराये
मिली सफलता गिरफ्तार लिफ्टरों के पास से चोरी की सुपर स्पलेंडर बाइक व 200 ग्राम चरस जब्त,मुख्य सरगना फरार फरार सरगना की गिरफ्तारी को ले पुलिस कर रही है छापेमारी बेतिया : चोरी की बाइक के साथ चार अंतरजिला बाइक लिफ्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है. गिरफ्तार बाइक लिफ्टरों के पास से चोरी […]
मिली सफलता
गिरफ्तार लिफ्टरों के पास से चोरी की सुपर स्पलेंडर बाइक व 200 ग्राम चरस जब्त,मुख्य सरगना फरार
फरार सरगना की गिरफ्तारी को ले पुलिस कर रही है छापेमारी
बेतिया : चोरी की बाइक के साथ चार अंतरजिला बाइक लिफ्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है. गिरफ्तार बाइक लिफ्टरों के पास से चोरी की सुपर स्पेलेंडर बाइक व 200 ग्राम चरस जब्त की गयी है. जबकि गिरोह का मुख्य सरगना लौरिया थाना के धोबनी मलाही टोला के मुकेश कुमार फरार हो गया. पुलिस मुख्य सरगना की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. बाइक लिफ्टरों की गिरफ्तारी न्यू बस स्टैंड के समीप से की गयी है.
नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि न्यू बस स्टैंड के समीप बाइक लिफ्टर इक्कठ्ठा हुआ है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान हरिवाटिका के सम्राट शाही, रितेश कुमार सिंह, हरिवाटिका पोखरा निवासी मुन्ना कुमार व आरएलएसवाई कॉलेज के समीप कृष्णा नगर निवासी गुड्डू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार लिफ्टरों के पास से चोरी की हीरो सुपर स्पलेंडर बाइक व 200 ग्राम चरस जब्त की गयी है. जबकि मुख्य सरगना मुकेश कुमार छापेमारी दल को चकमा देकर फरार हो गया. फरार सरगना की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में दारोगा महम्मद जफरूद्दिन व पुलिस जवान शामिल रहे.
बाइक चोरी कर नेपाल बेचते हैं लिफ्टर
नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि गिरफ्तार लिफ्टरों ने बयान दिया है कि वे बेतिया, मोतिहारी, बगहा पुलिस जिला में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
बाइक की चोरी करने के बाद वे नेपाल ले जाकर खपाते हैं. नेपाल से हीं मादक पदार्थों की तस्करी कर बेतिया लाते हैं व बेचते हैं. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि लिफ्टरों से बाइक चोरी का काम मुकेश कुमार करता है व गाड़ी चोरी के एवज में उन्हें दो से तीन हजार रूपये लिफ्टरों को देता है.
हादसे में दो पुलिसकर्मी घायल, एक रेफर
नरकटियागंज : शिकारपुर थाना में कार्यारत दो पुलिस कर्मी बाइक दुर्घटना में घायल हो गए हैं. घायलों में एसआई संजय कुमार एवं एएसआई विक्रमा यादव है. घटना के संबंध में बताया जाता है दोनों पुलिस कर्मी एक बाइक पर सवार होकर केश के सिलसीले में जा रहे थे. रास्ते में बिनवलिया मोड़ के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ने से वे दोनों बाइक से गीर पड़े. वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गयें थे. सूचना पर शिकारपुर पुलिस दोनों पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सों ने एएसआई विक्रमा को बेतिया रेफर कर दिया है.
हत्यारा पति लौरिया से धराया : योगापट्टी. पत्नी की हत्या करने के आरोप में आरापित पति एवं शनिचरी थाना के नया बस्ती निवासी छेदी साह के पुत्र दीपक कुमार को शनिचरी पुलिस ने लौरिया क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता पाई. थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि दीपक कुमार गुप्ता पर अपनी पत्नी रानी देवी को दहेज के लिए हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement